मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हुई हिंसा पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया है कि इस हिंसा के पीछे गहरी साजिश है।
घोष के अनुसार, कुछ केंद्रीय एजेंसियां, बीएसएफ का एक हिस्सा, और दो-तीन राजनीतिक दलों की भूमिका संदिग्ध है। उनका आरोप है कि बीएसएफ के एक हिस्से ने जानबूझकर सीमा में गैप छोड़ा, जिससे बाहरी उपद्रवियों ने पश्चिम बंगाल में घुसकर उत्पात मचाया और फिर सुरक्षित लौट गए। घोष ने इसे बंगाल को बदनाम करने की साजिश बताया है।
कुणाल घोष ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी की सोशल मीडिया पोस्ट में जो तस्वीरें साझा की गई हैं, उनमें से कई बंगाल की नहीं हैं, बल्कि अन्य राज्यों की हैं। उन्होंने कहा कि इसका मकसद बंगाल की जनता को भड़काना और राजनीतिक लाभ उठाना है।
गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद जिले के मुस्लिम बहुल इलाकों में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक हिंदू घरों को जला दिया गया है, महिलाओं के साथ छेड़खानी हुई है और बीएसएफ पर फायरिंग की घटनाएं भी सामने आई हैं। पुलिस ने अब तक करीब 150 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हिंसा के बाद लगभग 500 हिंदू परिवारों ने पलायन कर लिया है। कुछ ने भागीरथी नदी पार कर मालदा में शरण ली है, तो कई झारखंड भी चले गए हैं। फरक्का से TMC विधायक मनिरुल इस्लाम के भी पलायन की खबरें हैं।
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय बलों की 17 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें बीएसएफ की 9 और सीआरपीएफ की 8 कंपनियां शामिल हैं। बीजेपी सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर AFSPA लागू करने की मांग की है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए NIA से जांच की मांग की है। कांग्रेस सांसद ईशाखान चौधरी ने शांति बहाली के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही है।
*#WATCH | Kolkata, West Bengal | TMC leader Kunal Ghosh says, We are receiving some inputs that there was a larger conspiracy behind those incidents (Murshidabad violence). Some sections of central agencies, a section of BSF and a section of two or three political parties were… pic.twitter.com/YLfbjkYfaf
— ANI (@ANI) April 13, 2025
बंगाल: मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद 500 हिंदू परिवारों का पलायन, रात के अंधेरे में गांव छोड़ने पर मजबूर
क्रिकेट के भगवान नहीं, विनोद कांबली के लिए देवदूत बने सुनील गावस्कर
खुशखबरी! दिल्ली सरकार ने बढ़ाई न्यूनतम मजदूरी, 1 अप्रैल से लागू
मनमानी का रिजल्ट भुगतने के लिए तैयार हो जाएं किसी भी स्कूल, फीस बढ़ोतरी पर CM की चेतावनी!
बिहार: कांग्रेस-राजद गठबंधन बेमेल , मांझी की नाराजगी पर जायसवाल का पलटवार
जगन्नाथ मंदिर में दिखा अद्भुत दृश्य: ध्वज लेकर आकाश में गरुड़, शुभ या अशुभ संकेत?
प्रताप सिंह खाचरियावास कौन हैं? जिनके यहां ED की रेड, 49000 करोड़ के घोटाले से जुड़ा मामला
IPL 2025: पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पूरे सीजन से बाहर!
धोनी ने पकड़ा BCCI का रोबोटिक कुत्ता ! कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
उड़ते पक्षी के पेट से निकली ईल मछली, देखकर लोग हुए हक्के-बक्के!