26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से एनआईए की सात सदस्यीय टीम दिल्ली लेकर आई है। पालम एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया।
राणा को अमेरिका से लाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। एनआईए के वकील दयान कृष्णन ने अदालत को बताया कि मौजूदा सबूतों और अन्य तथ्यों की पुष्टि के लिए राणा से हिरासत में पूछताछ जरूरी है। फिलहाल कोर्ट ने राणा की कस्टडी पर फैसला सुरक्षित रखा है।
पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान एनआईए ने कोर्ट से 20 दिन की कस्टडी मांगी है। इस पर बहस जारी है। एनआईए के वकील दयान कृष्णन ने रिमांड नोट पेश किया, जिसमें तहव्वुर राणा के खिलाफ धाराएं और सबूतों की सूची दी गई है। सुनवाई बंद कमरे में हो रही है, जिसमें अदालत, राणा, उसके वकील और एनआईए की लीगल टीम मौजूद हैं।
अदालत ने राणा को कानूनी सहायता के लिए वकील उपलब्ध कराया है। दिल्ली लीगल सर्विसेज के वकील पीयूष सचदेवा अदालत में राणा का पक्ष रख रहे हैं। उन्हें दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने नियुक्त किया है।
सुनवाई को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बैरिकेड्स लगाए गए हैं और भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एनआईए मुख्यालय के बाहर डॉग स्क्वॉड की टीम जांच कर रही है।
एनआईए की डीआईजी जया राय, एनआईए एसपी प्रभात कुमार और एनआईए आईजी आशीष बत्रा ने उस टीम का नेतृत्व किया, जो राणा को एयरपोर्ट से अदालत और फिर अदालत से एनआईए मुख्यालय लेकर गई। दिल्ली में एनआईए मुख्यालय के बाहर भी भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि तिहाड़ जेल में पहले भी खतरनाक अपराधियों, अलगाववादियों और आतंकवादियों को रखा जा चुका है। राणा के मामले में अंतरराष्ट्रीय निहितार्थों के कारण असाधारण उपायों की आवश्यकता है। उन्होंने एकांत, उच्च निगरानी कारावास, अंतर-एजेंसी निगरानी और एआई-सहायता प्राप्त निगरानी का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के हाई-प्रोफाइल आतंकवादी संदिग्ध को ले जाते और उस पर मुकदमा चलाते समय सुरक्षा उपायों को शामिल किया जाना चाहिए।
*#WATCH | Heavy security deployment outside NIA Headquarters in Delhi.
— ANI (@ANI) April 10, 2025
26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana has been brought to Patiala House Court. NIA has produced him before Special NIA Court. Arguments on his custody proceedings are underway. pic.twitter.com/EoWv3isjlW
हलाला की पीड़ा: ससुर ने कई महीनों तक बनाए संबंध, शौहर की मां बनना पड़ा
जाट 2 में सनी देओल फिर मचाएंगे तहलका! सीक्वल का ऐलान
निकाल बाहर कर दूंगा तुम्हें : राणा सांगा विवाद पर अखिलेश यादव का गुस्सा
हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी ने जीता दिल, सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने लुटाया प्यार
मेड इन इंडिया टैबलेट पर खुद चढ़े मंत्री अश्विनी वैष्णव, बोले - नहीं टूटेगा!
काउंटर पर नाम नहीं ले पाऊंगा... क्यों उठ रही जाट 2 का टाइटल बदलने की मांग?
हिंदू तिलक पर अश्लील टिप्पणी: मद्रास हाई कोर्ट का मंत्री पोनमुडी पर FIR का आदेश
ऋषिकेश में राफ्टिंग बनी जानलेवा, गंगा में डूबा युवक!
दिग्विजय सिंह के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
वक्फ को बर्बाद करना चाहती है केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ओवैसी का हमला