एक मुस्लिम महिला का दर्द सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने हलाला की रस्म को लेकर अपनी आपबीती सुनाई है। वीडियो में महिला ने बताया कि उसे किस तरह पारिवारिक षडयंत्र का शिकार होना पड़ा।
महिला के अनुसार, शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके पति ने उसे तलाक दे दिया। इसके बाद परिवार वालों ने उस पर ससुर के साथ हलाला करने का दबाव डाला। महिला ने बताया कि उसे अपने ससुर के साथ निकाह करना पड़ा और कई महीनों तक उनके साथ रहना पड़ा। इस दौरान वह ससुर के बच्चे की मां भी बन गई।
ससुर से तलाक लेने के बाद उसने फिर से अपने पहले पति से निकाह किया, लेकिन उसने फिर से उसे तलाक दे दिया। इसके बाद उसके परिवार वालों ने उस पर अपने देवर (पति के भाई) के साथ हलाला करने का दबाव डाला, ताकि वह उसकी भाभी बन सके।
महिला ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उसके साथ मजाक हो रहा है। कभी उसे अपने पति की मां बनना पड़ता है, तो कभी भाभी, तो कभी पत्नी। उसने सवाल किया कि क्या उसकी जिंदगी सिर्फ यही सब करने के लिए है?
महिला ने बताया कि उसकी शादी 2009 में हुई थी। दो साल तक संतान न होने पर उसके पति ने उसे तलाक दे दिया। इसके बाद उसके पति ने घर में यह बात रखने के लिए उसके ससुर के साथ हलाला करवाया। ससुर ने उससे निकाह किया और 2017 में फिर से तलाक दे दिया। जब उसके घर वालों ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि उसके भाई से हलाला करवा दो।
महिला ने कहा कि वह सबके साथ संबंध नहीं रख सकती। वह सिर्फ अपने पति के साथ रिश्ता बनाना चाहती है, लेकिन उसके बाप-भाई सबके साथ संबंध नहीं रख सकती।
महिला ने हलाला प्रथा को खत्म करने की मांग की है। उसने कहा कि उसे पैर की जूती की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे कोई पहन रहा है तो कोई उतार रहा है।
तलाक के बाद पहले पति की बनी माँ,
— Aaruhi✨ (@CuteAaruhi2) January 5, 2025
फिर तलाक के बाद पति की बनी भाभी,
फिर तलाक के बाद पति की बनी देवरानी
फिर बनी फूफी, फिर बनी चची, फिर बनी सास!
इस तरीके से पूरे परिवार ने मिलकर इस शहजादी के मजे लिए! pic.twitter.com/8WFhDc5JU7
जिम में कसरत करते हुए शख्स को हार्ट अटैक, वीडियो से मची सनसनी
दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत गिरी, 4 की मौत, कई दबे!
दुश्मनों के उड़ाएंगे होश, CSK में बेबी AB की एंट्री, चेन्नई ने लुटाए करोड़!
अलीगढ़: ज़िद के आगे पुलिस भी झुकी, सास ने दामाद के साथ रहने का लिया फैसला!
तुम्हारा मोबाइल तोड़ दूंगी! - भगोड़ी सास ने रिपोर्टर्स से की बदसलूकी, वीडियो वायरल
विधानसभा चुनाव से पहले NDA की चौंकाने वाली जीत, बिना लड़े 325 सीटें!
PSL 2025: सऊद शकील की कछुआ पारी, गावस्कर की याद दिला दी!
मेट्रो में गंदी नाली के कीड़े का शोर, जब अंकल ने धूप का चश्मा कह डाला...
गहरी नींद में थे लोग और मच गई चीख-पुकार: दिल्ली में 4 मंजिला इमारत ढही
अनवर शेख ने त्यागा इस्लाम, बने राधेश्याम: हिंदू धर्म की भव्यता से प्रभावित