आधार कार्ड को लेकर एक नया ऐप लॉन्च किया गया है, जो यूजर्स की डेटा प्राइवेसी को बरकरार रखेगा और उन्हें कहीं भी आधार कार्ड या उसकी फोटो कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी.
केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक कार्यक्रम में इस नए ऐप की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आधार ऑथेंटिकेशन का नया ऐप आने के बाद यूजर्स को होटल से एयरपोर्ट तक, कहीं भी आधार कार्ड या उसकी कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी. यह ऐप अभी बीटा वर्जन में है और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) इस पर टेस्टिंग कर रहा है.
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि ये नया आधार ऐप कैसे काम करता है. उन्होंने लिखा, न्यू आधार ऐप, फेस आइडी ऑथेंटिकेशन वाया मोबाइल ऐप. नो फिजिकल कार्ड, नो फोटोकॉपी.
इस ऐप में पहले एक क्विक रिस्पोंस कोड (QR Code) को स्कैन करना होगा, उसके बाद वह ऐप सेल्फी कैमरे के जरिए आपके चेहरे को ऑथेंटिकेट करेगा. इस ऑथेंटिकेशन में सिर्फ बेसिक डिटेल्स को शेयर किया जाएगा, जिसकी जरूरत होगी. वर्तमान में आधार कार्ड स्कैन कराने या उसकी कॉपी देने पर आधार कार्ड पर प्रिंटेड सभी डिटेल्स उस शख्स या एजेंसी तक पहुंच जाती हैं.
यह नया ऐप एयरपोर्ट समेत कई जगहों पर लोगों को अपना आधार कार्ड या उसकी कॉपी लेकर जाने की जरूरत को खत्म करेगा. आधार कार्ड की कॉपी सौंपने पर आधार कार्ड पर प्रिंटेड सभी डिटेल्स उस शख्स या एजेंसी तक पहुंच जाती हैं, जिससे साइबर ठग इन डिटेल्स का दुरुपयोग कर सकते हैं.
नया आधार ऐप आपके आधार कार्ड की डिटेल्स को पूरी तरह से सुरक्षित रखेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि आपके आधार कार्ड से जुड़ा डेटा लीक नहीं होगा. ऐप पर ऑथेंटिकेशन के प्रोसेस से उस शख्स या उस एजेंसी तक सिर्फ वही डिटेल्स पहुंचेंगी, जिसकी असल में उसे जरूरत है.
आधार के नए ऐप से फेस आईडी और क्यूआर स्कैनिंग के जरिए डिजिटली वेरिफिकेशन होगा. यूजर्स की अनुमति के बिना डेटा शेयर नहीं होगा, जिससे प्राइवेसी में इजाफा होगा. अब वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी. होटल, एयरपोर्ट पर फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी. इस ऐप से फर्ज़ीवाड़ा और एडिटिंग की कोई गुंजाइश नहीं होगी.
नया आधार ऐप अभी Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है. अगर कोई शख्स आपको फोन कॉल करके नया ऐप इंस्टॉल करने को कहता है तो सतर्क रहें और ऐप हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें.
New Aadhaar App
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 8, 2025
Face ID authentication via mobile app
❌ No physical card
❌ No photocopies
🧵Features👇 pic.twitter.com/xc6cr6grL0
गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी मिलते ही आप नेता के घर सीबीआई छापा, गरमाई राजनीति!
आधे से ज्यादा भारत बारिश की चपेट में, 72 घंटों का अलर्ट जारी
बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: दिसंबर तक का समय, एक साल में सुलझा लेंगे - ममता बनर्जी का दावा
हम हिन्दुओं से बिल्कुल अलग : पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत और हिंदुओं पर फिर साधा निशाना
धोनी का दिल जीतने वाला अंदाज़: व्हीलचेयर पर बैठी फैन के साथ खुद ली सेल्फी!
एक्शन में CM रेखा गुप्ता, डमी स्कूलिंग पर कसी नकेल; 10 स्कूलों को नोटिस, मान्यता रद्द करने की तैयारी!
बीमार पत्नी, हैवान बना मौलवी: बेटी से दुष्कर्म, कबूला गुनाह!
AAP: चंदा चोर से चंदाखोर! क्या लालू से भी ज़्यादा भ्रष्ट? CBI छापे से मचा हड़कंप
गुजरात में भीषण सड़क हादसा: बस और ऑटो की टक्कर में 6 की मौत
एयरपोर्ट पर धोनी का दिल छू लेने वाला अंदाज, व्हीलचेयर पर बैठी प्रशंसक के साथ ली सेल्फी