अलवर: राजस्थान में एक बार फिर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. इस बार विवादों के केंद्र में हैं बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा. उन्होंने कांग्रेस के दलित नेता टीकाराम जूली द्वारा स्थानीय मंदिर में पूजा करने के बाद गंगाजल छिड़ककर परिसर का शुद्धिकरण करने का दावा किया है.
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने अपने ही नेता के इस बयान से किनारा कर लिया है.
ज्ञानदेव आहूजा पहले भी विवादों में रहे हैं. 2016 में उन्होंने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) पर विवादित बयान दिए थे.
कौन हैं ज्ञानदेव आहूजा? अलवर के रामगढ़ असेंबली सीट से कई बार विधायक चुने जा चुके ज्ञानदेव, अपने छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य भी रहे हैं.
1 अक्टूबर 1950 को राजस्थान के बीवार शहर में जन्मे आहूजा 12वीं तक पढ़े हैं. वे पहले पत्रकार भी रह चुके हैं. वर्तमान में बंद हो चुके साप्ताहिक मत सम्मत के वे मैनेजिंग एडिटर रहे हैं.
आहूजा सबसे पहले 1998 में बीजेपी के टिकट पर राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए थे. 2003 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 2008 और 2013 में वे फिर से बीजेपी के टिकट पर चुने गए. अपनी मूछों के लिए मशहूर आहूजा अलवर के रहने वाले हैं.
2016 में JNU पर दिया था विवादित बयान: ज्ञानदेव आहूजा ने 2016 में भी विवादित बयान दिया था. उस समय एक रैली के दौरान उन्होंने दावा किया था कि JNU में रोजाना 3 हजार कंडोम मिलते हैं और वहां युवा नशा कर रात के समय नंगे नाचते हैं.
उन्होंने यह भी कहा था कि वहां पढ़ने वाली बहन-बेटियों के साथ कुकर्म करते हैं. उन्होंने JNU में रोजाना 3000 बीयर की कैन और बोतलें, 2000 देशी-विदेशी शराब की बोतलें, 10 हजार से अधिक सिगरेट के टुकड़े, 4 हजार से अधिक बीड़ी के टुकड़े, 50 हजार छोटे-बड़े हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स की थैलियां और नमकीन के रैपर, 500 गर्भ गिराने के इंजेक्शन, और 100 सिल्वर रंग के कागज मिलने का भी दावा किया था. उनके इस बयान पर भी भारी विवाद हुआ था.
मंदिर में गंगाजल छिड़कने का विवाद: अब ज्ञानदेव आहूजा के एक और काम से विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस के दलित नेता टीकाराम जूली ने अलवर शहर स्थित राम मंदिर में पूजा अर्चना की थी, जिसके बाद बीजेपी नेता ज्ञानदेव ने बयान दिया कि वह मंदिर में गंगाजल छिड़क कर परिसर का शुद्धिकरण करेंगे.
उनका मंदिर में गंगाजल छिड़कने का वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
*राम सबके हैं, मंदिर भी सबका है, और यह देश भी हम सबका है।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 8, 2025
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली जी द्वारा की गई पूजा को अपवित्र बताना न सिर्फ उनके सम्मान का, बल्कि पूरे दलित समाज की आस्था का अपमान है।
यह बाबा साहेब के विचारों पर भी कुठाराघात है।
मैं इस अमानवीय… pic.twitter.com/6VSItbvB5s
मेरठ में खौफनाक खुलासा: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का गला घोंटा, सांप से 10 बार डसवाया!
किच्चा सुदीप की बीआरबी: फर्स्ट ब्लड की शूटिंग शुरू, पोस्टर ने मचाया तहलका!
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे ये तीन दिग्गज, बोर्ड का बड़ा फैसला
अलीगढ़: सास बोली - मैं दामाद के साथ ही रहूंगी, पुलिस हैरान!
लोको पायलटों के समर्थन में राहुल गांधी, सरकार को सुनाई खरी-खरी
टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: BCCI ने लिया कठोर फैसला, कुछ बड़े नाम होंगे बाहर!
फीस वृद्धि पर बवाल: 10 स्कूलों को नोटिस, हाईकोर्ट की फटकार
दिग्विजय सिंह के बयान से खड़ा हुआ बखेड़ा: दंगा फसाद मैंने करवाए!
INDIA गठबंधन का मिशन बिहार : अल्का लांबा का तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान
मथुरा बस स्टैंड पर गुंडागर्दी: ठेकेदार ने 15 सेकंड में ड्राइवर को जड़े 14 थप्पड़