मेरी जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई : शहीद सिद्धार्थ को देख बेसुध हुई मंगेतर सानिया
News Image

दुल्हन बनने का सपना संजोये सानिया के हाथों पर सुहाग की मेहंदी लगने वाली थी, लेकिन सुहागन बनने से पहले ही उसकी दुनिया उजड़ गई। अपने मंगेतर सिद्धार्थ यादव का पार्थिव शरीर देखते ही सानिया बेसुध हो गई।

वह फूट-फूट कर रोई और उसके मुंह से निकला, मेरी जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई । यह सुनकर वहां मौजूद लोगों की चीखें निकल गईं। सिद्धार्थ की 23 मार्च को ही सगाई हुई थी। उन्होंने सानिया को घुटनों पर बैठकर सगाई की अंगूठी पहनाई थी, पर उन्हें नहीं पता था कि दस दिन बाद ही उनकी खुशियां मातम में बदल जाएंगी।

गुजरात में प्लेन क्रैश में शहीद हुए सिद्धार्थ यादव के अंतिम संस्कार में सानिया श्मशान घाट पहुंची। वह सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को देखकर लगातार रोती रही।

रोते हुए वह बार-बार कहती रही, प्लीज एक बार मुझे उसकी शक्ल दिखा दो। मुझे सिद्धार्थ पर गर्व है। 2 नवंबर को उनकी शादी होनी थी। घर में तैयारियां भी चल रही थीं। इतना कहते ही वह फिर से बेसुध हो गई।

सिद्धार्थ की तस्वीर देखकर सानिया यही कहती रही, बेबी तू आया नहीं मुझे लेने, तूने कहा था तू आएगा। किसी तरह परिजनों ने उसे संभाला और घर ले गए।

गौरतलब है कि 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में हरियाणा के रेवाड़ी जिले के निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए थे।

रात करीब साढ़े 9 बजे उड़ान भरते ही लड़ाकू विमान में कुछ तकनीकी खराबी आई। जगुआर क्रैश होने की आशंका होने पर सिद्धार्थ ने अपने को-पायलट मनोज कुमार को इजेक्ट कराया। इसके बाद वह विमान को घनी आबादी से दूर खाली जगह पर ले गए, जहां विमान जमीन पर गिर गया और उसके टुकड़े हो गए। विमान में लगी आग में जलकर सिद्धार्थ की मौत हो गई।

शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भालखी माजरा में अंतिम विदाई दी गई। पिता सुशील यादव ने अपने 28 साल के इकलौते बेटे की चिता को मुखाग्नि दी।

एयरफोर्स की टुकड़ी ने सिद्धार्थ को फायर करके श्रद्धांजलि दी। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में उनकी मंगेतर सानिया और उनका परिवार भी शामिल हुआ था।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

क्या नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए दिग्वेश राठी को 50 लाख का जुर्माना देना होगा? जानिए सच्चाई

Story 1

बेबी, तुम मुझे लेने नहीं आए... : शहीद सिद्धार्थ की अंतिम विदाई पर मंगेतर सोनिया का ह्रदयविदारक क्रंदन

Story 1

हार्ट अटैक आना पक्का है! फ्रिज पर बैठा शेर, देखते ही अटकी सांसें

Story 1

सबसे बड़ा आत्मसमर्पण: गृहमंत्री के बस्तर दौरे के बीच 86 नक्सलियों ने तेलंगाना में हथियार डाले

Story 1

बुलंदशहर: बेटी की शादी के लिए पैसे मांगे तो कलयुगी बेटों ने पिता को पीटा!

Story 1

इजरायल का सीरिया पर हमला: सैन्य अड्डा तबाह, हथियार राख!

Story 1

हमें अस्पताल चाहिए, मिसाइलें नहीं : रोम में सड़कों पर उतरा जन सैलाब

Story 1

15 वर्षीय छात्र से संबंध रखने वाली शिक्षिका का दावा: मैं खूबसूरत हूं, इसलिए निशाना बनाई जा रही हूं

Story 1

तीन साल में यूपी से गरीबी खत्म: सीएम योगी का बड़ा एलान

Story 1

जीत के बाद भी ऋषभ पंत पर मुसीबतों का पहाड़!