उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के पहासू थाना क्षेत्र के गांव करौरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन बेटों ने अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी।
जफरुद्दीन नाम के पीड़ित पिता ने अपने बेटों फजरु, अमन और जीशान से अपनी कंवारी बेटी की शादी के लिए पैसों का इंतजाम करने को कहा था। जफरुद्दीन की दो पत्नियां हैं, जिनमें से पहली पत्नी से ये तीनों बेटे और एक बेटी है। दूसरी पत्नी से एक बेटा बिलाल है।
बेटों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि दूसरी पत्नी के बेटे बिलाल को संपत्ति का आधा हिस्सा क्यों दिया जाए। उनका कहना था कि उसे केवल पांचवां हिस्सा मिलना चाहिए, अन्यथा पिता को ही शादी का खर्च उठाना होगा। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और बेटों ने आपा खो दिया।
जफरुद्दीन के अनुसार, बेटों ने उन पर लाठी-डंडों और नुकीले हथियारों से हमला किया। उन्होंने न केवल पिता को पीटा, बल्कि उनकी दूसरी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया और छोटे बेटे बिलाल को भी मारा। गंभीर रूप से घायल जफरुद्दीन को गांव वालों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज बुलंदशहर रेफर कर दिया गया।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों बेटे अपने पिता को पीटते हुए और गाली-गलौच करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही, वे अपनी सौतेली मां के साथ भी दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने पीड़ित जफरुद्दीन की शिकायत पर तीनों आरोपी बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पहासू के थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
*#बुलंदशहर: तीन कलयुगी बेटों ने पिता को पीट दिया, पिता ने कहा था बेटी की शादी करनी है। रुपयों का बंदोबस्त करो, बेटों को बुरा लगा, बात बढ़ी तो मामला मारपीट पर उतर आया। पुलिस ने तीनों बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। pic.twitter.com/ei0ms1aq36
— Shah Nawaz journalist (News 24) (@Shahnawazreport) April 5, 2025
थाला की एंट्री पर गूंजा स्टेडियम, जिवा ने पुकारा पापा पापा
IPL 2025: इस आदमी को बिलकुल शर्म नहीं है , 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने मुंबई के बल्लेबाज से क्यों कही यह बात?
पत्नी की हत्या कर तीन दिन तक शव के साथ रहा पति, बहन के पहुंचने पर खुला राज
अश्विन के यूट्यूब चैनल पर आलोचना से नाराज फ्लेमिंग, दिया करारा जवाब!
15 वर्षीय छात्र से संबंध रखने वाली शिक्षिका का दावा: मैं खूबसूरत हूं, इसलिए निशाना बनाई जा रही हूं
कुनो नेशनल पार्क में चीतों को पानी पिलाता दिखा शख्स, वायरल वीडियो से हड़कंप!
1996 वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंकाई क्रिकेट दिग्गजों से मिले पीएम मोदी!
NZ vs PAK मैच में 3 हाईटैक ड्रामे: फैंस से भिड़ा पाक क्रिकेटर!
IPL 2025: डबल हेडर से पलटी अंक तालिका, दिल्ली टॉप पर, पंजाब फिसली!
जापान ने बनाया रोबोट घोड़ा, अब इंसान करेंगे सवारी!