माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में तीन हाईटैक ड्रामे देखने को मिले। पाकिस्तान, जो न्यूजीलैंड में वनडे और टी20 सीरीज खेलने आई थी, को दोनों फॉर्मेट में हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान ने यहां खेले गए 8 मुकाबलों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की। वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी पाकिस्तान को 43 रन से हार झेलनी पड़ी। यह मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम शायद ही कभी भूल पाएगी, क्योंकि इसमें हुए तीन हाईटैक ड्रामे दिन भर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहे।
पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह बे ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में हार के बाद कुछ प्रशंसकों की ओर दौड़ते हुए आपा खो बैठे। यह स्पष्ट नहीं है कि प्रशंसकों ने खुशदिल से क्या कहा था कि वह इतना गुस्से में आ गए, लेकिन माना जा रहा है कि प्रशंसकों ने न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के प्रदर्शन को लेकर खुशदिल शाह को बार-बार ताना मारा था। इस घटना के बाद, पीसीबी ने एक बयान जारी किया, जिसमें विदेशी दर्शकों द्वारा राष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रति अभद्र भाषा के इस्तेमाल की कड़ी निंदा की गई।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान एक अजीब चोट लगी। दूसरी पारी के तीसरे ओवर में रन लेने की कोशिश करते समय, न्यूजीलैंड के फील्डर ने उल हक के छोर पर गेंद फेंकी। दुर्भाग्य से, गेंद हेलमेट की ग्रिल से टकराने से पहले उनके जबड़े में लगी। 29 वर्षीय इमाम तुरंत जमीन पर गिर गए और अपना चेहरा पकड़ लिया। फिजियो उल हक को देखने के लिए मैदान पर पहुंचे और उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर ले जाकर मैदान से बाहर ले जाया गया।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी पारी के 39वें ओवर में स्टेडियम में बिजली गुल हो गई, जिससे सभी फ्लडलाइट्स तुरंत बंद हो गईं। इससे खिलाड़ी पूरी तरह अंधेरे में चले गए और खेल नहीं देख पाए। यह घटना खतरनाक साबित हो सकती थी, क्योंकि कीवी पेसर जैकब डफी के हाथ में गेंद थी और वह उसे डिलीवर करने वाले थे। गनीमत रही कि जैकब के हाथ से गेंद नहीं छूटी, अन्यथा कुछ भी हो सकता था।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 43 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली। बारिश के कारण मैच 42 ओवर का हुआ। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। न्यूजीलैंड ने 42 ओवर में 7 विकेट पर 279 रन बनाए, जिसमें मिच हेल ने 96 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान 236 रन ही बना सका। बेन सियर्स ने 5 विकेट लेकर इतिहास रचा। न्यूजीलैंड की इस जीत ने पाकिस्तान को लगातार 5वें वनडे में हार का सामना करने पर मजबूर किया।
Imam ul Haq retired hurt#PAKvNZ #PakistanCricket #Cricket pic.twitter.com/ulUYUzrPtx
— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) April 5, 2025
सर्वार्थ सिद्धि में राम नवमी: अयोध्या में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व
धोनी का संन्यास? हेड कोच फ्लेमिंग ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
पंबन ब्रिज: 2.07 KM लंबा, 550 करोड़ की लागत, ऑटोमेटिक ऊपर उठने वाला, जानिए सबकुछ!
क्या धोनी का रिटायरमेंट हुआ कन्फर्म? इस तस्वीर ने फैंस की बढ़ाई धड़कनें!
आईपीएल 2025: बुमराह की वापसी से बदलेगी मुंबई इंडियंस की किस्मत!
दुबई से गिरफ्तार: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का डिब्बा कॉलिंग सरगना आदित्य जैन!
IPL नीलामी में अनबिके रहे खिलाड़ी ने ठोके 344 रन, 150 साल का इतिहास बदला!
दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू, 10 अप्रैल से मिलेगा कार्ड, लाखों को होगा फायदा!
मंदिर में बलात्कार: जैन मुनि शांति सागर को 10 साल की सजा, सूरत कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
प्यासे कुत्ते के लिए देवदूत बना पुलिसवाला, तस्वीर ने जीता सबका दिल