सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शेर किसी के घर में घुस गया है और जाकर फ्रिज के ऊपर बैठ गया है. आधी रात को यह घटना देखकर घरवालों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
रात में अक्सर लोगों को प्यास लगती है और वे पानी लेने के लिए फ्रिज के पास जाते हैं. कई बार रात में अचानक से कुछ खाने का मन भी करता है. लेकिन अगर आप रात को सो रहे हों और उठकर फ्रिज से पानी की बोतल या खाने के लिए कुछ लेने जाएं और जैसे ही आप फ्रिज खोलें, आपको फ्रिज के ऊपर एक चेहरा दिखाई दे और वह चेहरा जंगल के राजा शेर का हो, तब आप क्या करेंगे? अगर आप कमजोर दिल वाले रहे, तो आपको हर्ट अटैक आने की संभावना भी है.
ऐसा ही कुछ हुआ है गुजरात के अमरेली जिले में, जहां आधी रात को एक घर में शेर घुस गया और फ्रिज पर जाकर बैठ गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
गुजरात के अमरेली जिले में एक घर में रात के समय एक शेर घुस गया जिसे देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए. दरअसल, छत के खुले हिस्से से शेर अंदर आ गया और किचन की दीवार पर चढ़कर बैठ गया. जैसे ही परिवार के लोगों की नजर शेर पर पड़ी तो सभी लोग घर से बाहर भाग गए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह शेर घर के अंदर घुसकर किचन में जाकर फ्रिज के ऊपर बैठ गया है. शेर को देखकर घर वालों का बुरा हाल हो गया. डरते-डरते दूर से ही घर के किसी सदस्य ने अपने फोन में शेर का वीडियो बना लिया.
यह घटना गुजरात के अमरेली जिले की बताई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
गुजरात के अमरेली जिले में एक घर में रात के समय एक शेर घुस गया जिसे देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए। दरअसल छत के खुले हिस्से से शेर अंदर आ गया और किचन की दीवार पर चढ़कर बैठ गया। जैसे ही परिवार के लोगों की नजर शेर पर पड़ी तो सभी लोग घर से बाहर भाग गए। pic.twitter.com/RttA6JFhtp
— piyush kumar (@piyushk51868979) April 4, 2025
कहीं निगाहें, कहीं निशाना: राहुल का बल्ला गरजा, गोयनका ट्रोल हुए!
चला गया सितारा: मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन, बॉलीवुड शोक में डूबा
मुंबई की हार का जिम्मेदार कौन? हार्दिक पांड्या ने बताया - क्यों हारी एमआई
दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू, 10 अप्रैल से मिलेगा कार्ड, लाखों को होगा फायदा!
वक्फ के नाम पर अब डकैती बंद: सीएम योगी का बड़ा बयान
कुनो नेशनल पार्क में चीतों को पानी पिलाता दिखा शख्स, वायरल वीडियो से हड़कंप!
वक्फ संशोधन बिल को मिला ऑल इंडिया मुस्लिम वीमेन पर्सनल लॉ बोर्ड का समर्थन!
AAP सरकार हटी, दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू!
30 लाख का निवेश, 50 लाख का घाटा! BCCI की सज़ा के बाद भी नहीं सुधरे दिग्वेश राठी, बने मीम्स
इमाम उल हक को गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती