राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल के एक बयान से भारी हंगामा मच गया। उन्होंने कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब वे राज्यसभा के लिए चुने गए, तब विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे।
बीजेपी सांसद के इस बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी जवाब दिया, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भड़क गईं और कहा कि जब गृह मंत्री ने जवाब दे दिया है, तो अब टेबल बजाना बंद कीजिए।
कांग्रेस सांसदों ने बीजेपी सांसद के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि ऐसे आरोपों से राज्यसभा की गरिमा गिरती है।
गृह मंत्री अमित शाह ने सफाई देते हुए कहा कि सदस्य ने नसीर हुसैन पर कोई सीधा आरोप नहीं लगाया है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जब वे जीते थे, तब पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। नारे किसी और ने लगाए थे, इसमें नसीर हुसैन पर कोई आरोप नहीं है।
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब व्यक्तिगत आरोप लगाए जाएं तो स्पष्टीकरण का मौका दिया जाना चाहिए। इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गृह मंत्री ने इस मामले पर जवाब दे दिया है और सदस्य स्पष्टीकरण दे सकते हैं।
गुस्से में सीतारमण ने आगे कहा कि गृह मंत्री के बोलने के बाद अध्यक्ष महोदय ने उन्हें बोलने की अनुमति दी। उन्हें बार-बार बोलने का मौका क्यों दिया जा रहा है? उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी सांसद नदीमुल हक को अध्यक्ष महोदय ने तीन बार बोलने के लिए बुलाया, लेकिन वे उठे तक नहीं। सीतारमण ने गुस्से में कहा कि टेबल पीटना बंद करो।
दरअसल, वक्फ बिल का विरोध करते हुए राज्यसभा में सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि यह विधेयक पूरी तरह से झूठ पर आधारित है और पिछले 6 महीनों में गलत सूचना अभियान चलाया गया है। उन्होंने बीजेपी पर मुसलमानों को सशक्त बनाने के लिए कुछ न करने और देश में ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया।
राधा मोहन ने नसीर हुसैन को जवाब देते हुए कहा कि जब वे कर्नाटक से राज्यसभा सांसद चुने गए थे, तब कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को विरोध करने पर जेल भेज दिया गया था। इस बयान के बाद कांग्रेस सांसद भड़क गए।
#WATCH | Speaking in Rajya Sabha on the Waqf Bill, Congress MP Syed Naseer Hussain says, ...Those properties exist even today, and are in long usage, that is the proof of them being in Waqf...There is Waqf by user , temple by user, gurudwara by user...How will you ask for proof… pic.twitter.com/jcl8cVbX2A
— ANI (@ANI) April 3, 2025
आईपीएल 2025: एसआरएच में भारतीय स्टार खिलाड़ी की फील्डिंग से उड़ी खिल्ली, आसान कैच भी टपकाया
वक्फ संशोधन विधेयक 2025: सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा में कहा, यह संविधान बनाम फरमान की लड़ाई है
ट्रंप का गोल्ड वीजा : 42 करोड़ रु. में मिलेगी अमेरिकी नागरिकता!
नहीं रहे भारत कुमार , मनोज कुमार का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर
संसद में हाय तौबा, उधर तेलंगाना में 400 एकड़ जंगल पर आरी!
रायसीना हिल की कहानी: जब दिल्ली बनी राजधानी, तो क्या हुआ था उन 123 संपत्तियों का?
राज्यसभा में वक्फ बिल पास: तीखी बहस, वोटिंग और नेताओं के बयान!
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बंगाल में बवाल, ममता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा भाजपा युवा मोर्चा
वक्फ बिल पर राज्यसभा में घमासान: विपक्ष ने बताया लोकतंत्र की हत्या , खरगे ने कहा सरकार नकारात्मक