वक्फ (संशोधन) बिल, 2025 लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हो गया है। इस बिल को संसद की मंजूरी मिल गई है।
गुरुवार को राज्यसभा में पेश होने के बाद इस पर 11 घंटे तक लंबी चर्चा हुई। शुक्रवार तड़के विधेयक के पक्ष में 128 और विरोध में 95 मत पड़े। लोकसभा पहले ही इसे मंजूरी दे चुकी थी।
राज्यसभा में बिल पास होने से पहले एनडीए और विपक्षी सांसदों के बीच तीखी बहस हुई। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों को डराने के लिए यह बिल नहीं लाई है। विपक्ष ने इस बिल को असंवैधानिक और मुस्लिमों के खिलाफ बताया था।
बिल पास होने के बाद नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्होंने सरकार के सामने बिल पर अपने विचार रखे, लेकिन सरकार ने नकारात्मक रुख अपनाया। उन्होंने मणिपुर की स्थिति पर भी चिंता जताई और सरकार को समाधान खोजने में विफल बताया।
बीजेपी सांसद और जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि यह बिल देश के गरीब अल्पसंख्यकों, पसमांदा और महिलाओं के लिए फायदेमंद होगा, जिन्हें उचित लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि लोकसभा में बिल पास होने के बाद से ही देशभर के मुसलमान पीएम मोदी को धन्यवाद कह रहे हैं।
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि 48 लाख एकड़ जमीन से गरीब मुसलमानों की जिंदगी बदलेगी और आने वाली पीढ़ियों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इससे होने वाली आय का इस्तेमाल गरीबों के लिए स्कूल, मेडिकल हेल्थ और शादियों जैसे कामों में किया जाएगा।
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस संसद में कृषि कानून भी पारित हुए थे, लेकिन लोगों के मन में अभी भी असंतुष्टि है। उन्होंने आगाह किया कि अगर इस असंतुष्टि को दूर नहीं किया गया, तो इस बिल का हश्र कृषि कानूनों जैसा न हो।
AAP सांसद संजय सिंह ने इस बिल को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान और लोकतंत्र की हत्या बताया। उन्होंने कहा कि संख्याबल के बल पर असंवैधानिक विधेयक पास किया गया है और AAP ने इसका विरोध किया।
#WATCH | Delhi | #WaqfAmendmentBill passed in Rajya Sabha, Rajya Sabha LoP and Congress chief Mallikarjun Kharge says, ...We kept our views on the bill in front of them (government). They have taken a negative stand and they are taking it forward
— ANI (@ANI) April 3, 2025
On the Manipur issue, he says,… pic.twitter.com/3HqrD2qzDr
चीन के 5000 जहाजों के मुकाबले भारत के 500: कैसे होगी प्रतिस्पर्धा?
दस साल पहले मोदी ने दिया था स्वर्ण पदक, अब बांग्लादेश से मिला खास तोहफा
फ्लाइट में पसीने की बदबू पर बवाल, एयरहोस्टेस को काटा!
मैं रेस में नहीं... : तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष दोबारा नहीं संभालेंगे पद, किसके हाथों में होगी कमान?
बिहार: डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में वेटर बने सरकारी अधिकारी, मचा बवाल!
बुलडोज़र के साए में शिक्षा का जज़्बा: मैं दौड़ी और किताब उठा लाई, मुझे डर नहीं लगा
विपक्ष की खुशी काफूर, वक़्फ़ बिल ने समर्थकों में भरा नया उत्साह: भाजपा संख्याबल को लेकर आश्वस्त, RSS का हिन्दू हित पर ज़ोर
शादी में रस्में जारी, दूसरी तरफ धड़ल्ले से चल रहा था जुआ!
AI का नया खतरा: अब बना रहा है फर्जी आधार कार्ड
पीएम मोदी का बांग्लादेश के प्रति बड़ा दिल: चिकन नेक के बावजूद बढ़ाया दोस्ती का हाथ, शेख हसीना पर भी हुई बात!