मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने पति की बेरहमी से पिटाई करती हुई दिखाई दे रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने पति के सीने पर बैठी है और उसे लगातार मार रही है. पति दर्द से कराह रहा है, लेकिन महिला को उस पर जरा भी तरस नहीं आ रहा है.
यह मामला तब सामने आया जब पन्ना निवासी लोको पायलट लोकेश कुमार ने अपनी पत्नी और सास द्वारा मारपीट का वीडियो एसपी साईं कृष्णा को दिखाया. यह वीडियो 20 मार्च का है, जिसमें पत्नी हर्षिता रैकवार, सास और भाई लोकेश से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला सागर जिले की निवासी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना के पीछे क्या कारण थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं. उनका कहना है कि घरेलू हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है, चाहे वह पुरुष के खिलाफ हो या महिला के खिलाफ.
बताया जा रहा है कि पीड़ित लोकेश कुमार पेशे से लोको पायलट हैं.
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि महिला की मां, जो लोकेश की सास है, भी वहां खड़ी है और उसके इशारे पर ही महिला अपने पति को पीट रही है. महिला का भाई भी वहीं मौजूद है, जिसने एक बच्चे को पकड़ रखा है. यह वीडियो 20 मार्च का बताया जा रहा है, जो अब वायरल हो रहा है.
*मध्यप्रदेश: पन्ना निवासी लोको पायलट लोकेश कुमार अपनी पत्नी और सास द्वारा मारने का वीडियो एसपी साईं कृष्णा से शिकायत की है. सीसीटीवी 20 मैच का है,जिसमें पत्नी हर्षिता रैकवार , सास और भाई लोकेश से मारपीट कर रहे हैं। pic.twitter.com/LkdmF70fAE
— Rajendra Raj (@iamrajendraraj) April 2, 2025
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बंगाल में बवाल, ममता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा भाजपा युवा मोर्चा
वक्फ संशोधन बिल 2025 राज्यसभा में पास, भारी बहस के बाद 128 वोट समर्थन में
वेंकटेश अय्यर का तूफान, केकेआर ने सनराइजर्स को 80 रनों से रौंदा!
बीजेपी सरकार हटते ही वक्फ बिल रद्द! ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, सियासी घमासान तेज
राज्यसभा में जय श्री राम की गूंज: वक्फ संशोधन बिल पास
ऊंट के बच्चे को गोद में उठाकर क्यों भागा शख्स? जानिए पूरा मामला!
मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी: फिल्मों से कैटरिंग तक, कैसा है कारोबार?
वक्फ बिल पर बवाल: राज्यसभा में हिंदू धर्म पर सवाल उठाने से हंगामा
ट्रेन में महिला का ट्रे टेबल पर पैर: सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
खरगे का पुष्पा अंदाज: अनुराग ठाकुर के आरोपों पर बोले, टूट जाऊंगा, पर झुकूंगा नहीं!