लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद 3 अप्रैल को राज्यसभा में पेश किया गया. बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के आरोपों का जवाब देने के लिए फिल्म पुष्पा के प्रसिद्ध संवाद का सहारा लिया.
अनुराग ठाकुर ने 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके जवाब में खरगे ने यह प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के लोग उन्हें डराकर झुकाना चाहते हैं, तो वे कभी नहीं झुकेंगे. मैं टूट जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं. याद रखो, मैं डरने से डरने वाला नहीं, उन्होंने कहा.
खरगे ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि जब उनके साथियों ने अनुराग ठाकुर को चुनौती दी, तब उन्हें मजबूरन अपना बयान वापस लेना पड़ा, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था.
82 वर्षीय मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी को लेकर भाजपा से माफी मांगने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने दावों को साबित नहीं कर सकते तो उन्हें संसद में बैठने का कोई अधिकार नहीं है.
अनुराग ठाकुर को इस्तीफा देना चाहिए. लेकिन उनके आरोप अगर सही साबित होते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं एक मजदूर का बेटा हूं. अगर वे यह साबित कर देते हैं कि वक्फ के किसी एक टुकड़े पर मेरे या मेरे बच्चों ने कब्जा जमाया है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, खरगे ने कहा.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर वक्फ संपत्तियों को लेकर तीखा हमला बोला था. उन्होंने दावा किया था कि वक्फ बोर्ड का काम मुस्लिम समुदाय के भले के लिए संपत्तियों का प्रबंधन करना था, लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसे अपना वोट बैंक एटीएम बना लिया. उन्होंने कहा था कि यह प्रस्तावित कानून कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. अनुराग ठाकुर ने कर्नाटक में वक्फ से जुड़े घोटालों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का नाम होने का आरोप भी लगाया.
अगर ये BJP के लोग मुझे डराकर झुकाना चाहते हैं, तो उन्हें याद दिला दूं कि मैं टूट जाऊंगा लेकिन कभी झुकूंगा नहीं !
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 3, 2025
I rise in deep anguish. My life has always been an open book, full of struggles and battles, but I have always upheld the highest values in public life. After almost… pic.twitter.com/SfykZTnqAY
सोने के शौकीनों के लिए खुशखबरी: सोना हो सकता है 40,000 रुपये तक सस्ता!
खाली स्टेडियम! KKR vs SRH मैच का फैंस ने किया बॉयकॉट, जानें नाराजगी की वजह
49 रुपये लगाकर 12वीं का छात्र रातोंरात बना करोड़पति!
IPL इतिहास में सुनील नरेन का अद्वितीय कारनामा, ईडन गार्डन्स में रचा इतिहास!
सनोज मिश्रा को जेल भेजने का पछतावा: लिव-इन पार्टनर का यू-टर्न
विराट कोहली की उंगली दबाई, फिर मांगी घड़ियां: 20 साल के खिलाड़ी की अनोखी हरकत
मनोज कुमार को रवीना टंडन की भावभीनी श्रद्धांजलि: महाकाल का रुद्राक्ष, साईं की भभूति और भारत का ध्वज लेकर पहुंचीं
नाचते हुए आया हार्ट अटैक, 25वीं सालगिरह पर बीवी के सामने शौहर की मौत!
सोनिया के बयान पर लोकसभा में बवाल, बीजेपी ने मांगी माफी
अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस