सनोज मिश्रा पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के बदले सुर, कहा जबरदस्ती नहीं की, 5 साल से साथ
News Image

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों विवादों में हैं. हाल ही में उन पर रेप का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली नबी करीम के थाने में गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक महिला दावा कर रही है कि उस पर दबाव बनाया गया था, जिसके कारण उसने सनोज मिश्रा पर रेप का केस किया. महिला यह भी कह रही है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला कह रही है, मैं द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल की चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर हूं. मैं सनातनी सनोज मिश्रा के साथ पिछले 5 साल से काम कर रही हूं, उनके साथ रहती थी. इसी बीच उनका मेरा झगड़ा होता है. उनके कट्टर दुश्मन, जो हिंदुत्व के नाम पर ठग करता है, वसीम रिज्वी, उसने मुझे बहुत भड़काया. क्योंकि मेरे और सनोज के बीच काफी वक्त से झगड़ा चल रहा था. वसीम रिज्वी ने बहुत भड़काया कि तुम कुछ नहीं कर सकती हो, डरपोक लड़की हो, सनोज मिश्रा ने तुमको मारा, शोषण करके छोड़ दिया है. दूध में से मक्खी की तरह फेंक दिया है, महाकुंभ वाली मोनालिसा के साथ घूम रहा है. महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा के आने के बाद से सब दुश्मन जाग गए और मुझे उनके खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया.

महिला ने आगे कहा, हमारे बीच झगड़े चल रहे थे, इसी बीच गुस्से में आकर, मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था. उनकी बातों में आकर मैं एफआईआर कराने के लिए चली गई. जब अनीता उपाध्याय ने मुझे बहन बनाकर इमोशनली ब्लैकमेल किया. जब मैं एफआईआर करने के लिए गई तो जो चीजें मैंने नहीं लिखी उन्होंने एक्सपर्ट्स को पैसे देकर वो चीजें लिखवा दी. उन पर झूठी 376, 554 की भी धारा लगवा दी. जब मैंने इसका विरोध किया कि मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है तो आपने ऐसा क्यों लिखवाया तो उन्होंने कहा कि आप शांत रहिए मैं एडवोकेट हूं. आप मुझसे ज्यादा नहीं जानती हो. तुम्हारा केस मजबूत हो जाएगा. मैंने केस वापस लेने की बात कही तो वो मुझे डराने धमकाने लगे, जान से मारने की धमकी दी.

महिला ने वीडियो में सनोज मिश्रा पर लगे आरोपों को झूठा बताया. उसने कहा, मेरे साथ कोई रेप नहीं हुआ है. ये बात झूठी है. मैं अपनी मर्जी से उनके साथ रहती थी. मैं 5 साल से उनके साथ रहती हूं. हां, हमारे बीच मिस अंडरस्टैंडिंग की वजह से झगड़े हुए, जिसका लोगों ने फायदा उठाया. आग में घी डालने का काम वसीम रिज्वी ने किया है.

महिला ने इन सबके पीछे वसीम रिज्वी का हाथ बताया. बता दें, जब सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में कास्ट करने का ऐलान किया था तब भी वसीम रिज्वी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसे उन्होंने नकार दिया था.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अंतरात्मा से पूछो: वक्फ बिल पर शिवसेना Vs शिवसेना , श्रीकांत शिंदे ने खोली उद्धव गुट की पोल

Story 1

क्यों उछल रहे हो... वक्फ बिल क्यों लाए, रिजिजू ने संसद में बताया

Story 1

अर्शदीप की धुनाई देख हैरान रह गए पोंटिंग, बेतरतीब शॉट्स ने किया परेशान

Story 1

ईद पर नमाज तक नहीं पढ़ने दे रहे! वक्फ बिल पर गोगोई का गंभीर आरोप: आज एक पर, कल दूसरे समुदाय पर होगी नजर

Story 1

वक्फ संशोधन बिल: बीजेपी वक्फ बोर्ड की ज़मीन बेचने की तैयारी में, पूरा कंट्रोल चाहती है: अखिलेश यादव

Story 1

गुजरात अग्निकांड: 21 जानें लेने वाले आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार, अंदर की कहानी

Story 1

राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश में कुत्ते की मौत, वायरल हुआ वीडियो

Story 1

वक्फ बिल पर बवाल: इमरान मसूद बोले, मैं रामभक्त, मुझे अयोध्या न्यास में शामिल करो!

Story 1

बेरहम पत्नी का वीडियो वायरल: पति को लात-घूंसे से पीटा, हाथ जोड़कर बैठा रहा पति

Story 1

वक्फ बिल पर शिवसेना-भाजपा एक साथ, बालासाहेब के आदर्शों की दुहाई!