झूले पर अश्लील हरकत: ग्रामीणों ने की पिटाई, फिर करा दी शादी!
News Image

मुजफ्फरपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. प्रेम में डूबे एक जोड़े की अश्लील हरकतों ने पकड़ौआ विवाह का रूप ले लिया. घटना जजुआर पंचायत के उफरौली गांव में हुई.

मेले के झूले पर प्रेमी-प्रेमिका की हरकतों से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. पहले युवक की पिटाई हुई. फिर दोनों की सहमति से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी करा दी गई.

कटरा थाना क्षेत्र के नवादा गांव का विजय कुमार अपनी प्रेमिका रंगीली कुमारी से मिलने अपने भाई के ससुराल पहुंचा था. दोनों ने उफरौली गांव में लगे मेले में जाने का फैसला किया.

मेले में मस्ती के बाद दोनों झूले पर चढ़ गए और वहां इश्क फरमाने लगे. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों ने झूले पर बैठकर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं.

गुस्साए ग्रामीणों ने झूला रुकवाया और दोनों को नीचे उतार लिया. इसके बाद विजय की जमकर पिटाई की गई.

जांच में पता चला कि विजय और रंगीली के बीच पिछले आठ महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था. रंगीली ने विजय के बुलावे पर मेले में आने का फैसला किया था. दोनों कॉलेज के दिनों से दोस्त थे, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया.

रंगीली की भाभी ने बताया कि नवादा गांव का विजय मेला घूमने आया था. झूले पर दोनों अश्लील हरकत कर रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे. ग्रामीणों ने देखते ही दोनों को पकड़ लिया और उनके परिजनों को सूचना दी.

घटना की खबर मिलते ही रंगीली और विजय के परिवार वाले मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने दोनों से उनका पक्ष सुना और फिर आपसी सहमति से शादी कराने का फैसला किया.

हिंदू रीति-रिवाजों के साथ यह पकड़ौआ विवाह संपन्न हुआ. रंगीली चार बहनों में सबसे छोटी है और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है. उसके पिता का निधन हो चुका है और वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है. विजय के साथ उसकी दोस्ती कॉलेज से शुरू हुई थी जो प्यार में बदल गई.

इस अनोखी शादी ने पूरे मुजफ्फरपुर में हलचल मचा दी है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों की हरकतें सार्वजनिक स्थान पर ठीक नहीं थीं. इसलिए यह कदम उठाया गया.

रंगीली की भाभी ने कहा कि झूले पर दोनों की हरकतें देखकर ग्रामीणों ने पहले विजय को सबक सिखाया, फिर शादी करा दी.

यह घटना प्यार और सामाजिक नियमों के बीच टकराव का एक अनोखा उदाहरण बन गई है. अब यह जोड़ा अपने नए जीवन की शुरुआत कर चुका है. लेकिन इस पकड़ौआ विवाह की कहानी लंबे समय तक याद रखी जाएगी.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

16 बच्चों के बाद मौलाना का मोदी पर गुस्सा: और बच्चे करूंगा!

Story 1

म्यांमार भूकंप: नर्सें बनीं देवदूत, जान पर खेलकर बचाई नवजातों की जिंदगी

Story 1

दिल्ली की जामा मस्जिद में पीएम मोदी के लिए दुआ, नमाजी ने कहा - अल्लाह लंबी उम्र दे

Story 1

ईद पर जयपुर में गंगा-जमुनी तहजीब, हिंदुओं ने बरसाए नमाजियों पर फूल

Story 1

क्या मलाइका अरोड़ा सच में कुमार संगकारा को डेट कर रही हैं? खबर या अफवाह?

Story 1

डेब्यू बना यादगार! अश्विनी कुमार ने KKR को किया तहस-नहस

Story 1

वाराणसी की निधि बनीं PM मोदी की निजी सचिव

Story 1

कुणाल कामरा का शिवसेना स्टाइल में होगा स्वागत: शिवसेना नेता राहुल कनाल

Story 1

क्या 2029 में फिर प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे मोदी? राउत का दावा, फडणवीस ने किया खंडन

Story 1

वेस्टइंडीज टी20 टीम में बड़ा उलटफेर: होप को मिली कप्तानी, पॉवेल हुए बाहर!