महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पीएम मोदी अगले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे।
यह विवाद शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत के एक दावे के बाद शुरू हुआ। राउत ने कहा कि पीएम मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश देने गए थे कि वे संन्यास ले रहे हैं।
राउत के इस दावे पर पलटवार करते हुए फडणवीस ने पत्रकारों से कहा, अगले चुनाव (2029) में भी हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मोदी ही उनके नेता हैं और वे पद पर बने रहेंगे।
आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने भी नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के संन्यास लेने की किसी भी चर्चा की जानकारी नहीं है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि नेता के सक्रिय रहने के दौरान उत्तराधिकार पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में अनुचित है।
राउत ने यह भी दावा किया था कि मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से आएगा। इस पर फडणवीस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब पिता जीवित होता है, तो उत्तराधिकार पर बात करना मुगल संस्कृति है, भारतीय संस्कृति नहीं।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान राउत ने आगे दावा किया कि आरएसएस देश में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव चाहता है। उन्होंने कहा, वह (मोदी) संभवतः सितंबर में अपने संन्यास के लिए आवेदन लिखने वास्ते आरएसएस मुख्यालय गए होंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इस साल सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे। उन्होंने 11 साल पहले प्रधानमंत्री बनने के बाद नागपुर में आरएसएस मुख्यालय की अपनी पहली यात्रा में संघ को भारत की अमर संस्कृति का बरगद का पेड़ बताया था।
*VIDEO | Addressing a press conference in Mumbai, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “PM Modi went to the RSS office (PM Modi’s visit to Nagpur) to announce his retirement. As per my knowledge, he has never visited the RSS headquarters in 10-11 years. RSS wants change in… pic.twitter.com/YCcjYR5MEX
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2025
फ्रांस ने संभाली UNSC की अध्यक्षता, भारत की स्थायी सीट के लिए करेगा पुरजोर समर्थन
आंधी-बारिश का अलर्ट: 10 राज्यों में बिजली गिरने का खतरा, 24 घंटे में बदलेगा मौसम
27 करोड़ में बिके पंत का बुरा हाल, तीन मैचों में सिर्फ 17 रन!
साउथ अफ्रीका क्रिकेट को झटका: हेड कोच रॉब वाल्टर का अचानक इस्तीफा!
क्या मोदी को भी मानना होगा 75 साल का नियम? राउत ने छेड़ा नया विवाद
वक्फ बिल पर घमासान: AIMPLB की सांसदों से गुहार, किसी भी हाल में बिल को रोकिए!
अजमेर दरगाह में तलवारें लेकर घुसा युवक, जायरीनों ने दिखाई हिम्मत
धोनी को ड्रॉप करने की बहस पर क्रिस गेल का समर्थन, श्रीकांत ने CSK को दिया मंत्र
ये हिंदू है, मारो सा@ को : अलीगढ़ में VHP कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार
आरसीबी बनाम गुजरात: होम ग्राउंड पर इन ग्यारह खिलाड़ियों पर आरसीबी का दांव, ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग 11