चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शुक्रवार को 50 रनों से मात दी।
चेपॉक स्टेडियम, जो हमेशा ‘CSK, CSK’ के नारों से गुंजायमान रहता था, शुक्रवार को एक अलग ही रंग में रंगा दिखा। एमएस धोनी के सामने, स्टेडियम ‘RCB, RCB’ के नारों से गूंज उठा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
197 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद धीमी रही। कप्तान समेत उनके शीर्ष बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। आरसीबी की जीत की ओर बढ़ती गाड़ी और चेपॉक में छाए सीएसके फैंस के निराशा के बीच, वहां मौजूद बड़ी संख्या में फैंस ‘आरसीबी आरसीबी’ के नारे लगाने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो इन पलों को कैद कर रहे हैं। कई फैंस विराट कोहली के कारण भी आरसीबी टीम को पसंद करते हैं।
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने खराब शुरुआत की। राहुल त्रिपाठी (5) के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (शून्य) को जोश हेजलवुड ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया। दीपक हूडा भी केवल 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हुए।
रचिन रविंद्र ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन यश दयाल ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर मैच को एकतरफा बना दिया। रचिन ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए।
आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए, उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 21 रन दिए। यश दयाल ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। लियाम लिविंगस्टोन ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला।
एमएस धोनी अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन तब तक मैच सीएसके के हाथ से लगभग निकल ही चुका था। धोनी ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें अंतिम ओवर में 2 छक्के शामिल थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 196 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 32 और विराट कोहली ने 31 रन बनाए थे। टीम के लिए सबसे अधिक रन कप्तान रजत पाटीदार (51) ने बनाए थे। सीएसके के स्पिनर नूर अहमद ने 3 विकेट लिए।
RCB RCB RCB 🔥 🔥 🔥 🔥 🥵 chants drowing CSK chants. #CSKvsRCB #RCB pic.twitter.com/3Bn8aYzYoH
— Harish Kalyan 🦅 (@_HarishKohli) March 28, 2025
बैसाखियों के सहारे द्रविड़ मैदान पर, धोनी ने दौड़कर लगाया गले!
यही फर्क होता है लड़की और लड़कों में: वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे सहमत!
ईद पर जयपुर में गंगा-जमुनी तहजीब, हिंदुओं ने बरसाए नमाजियों पर फूल
नीतीश कुमार पर RJD का हमला: मंच पर महिला को खींचने का आरोप, अमित शाह ने रोकने की कोशिश की!
ईद के दिन यूपी में बवाल: नमाज के बाद दो गुटों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे और गोलीबारी
ईद मेरा त्यौहार नहीं : बीजेपी सांसद सतीश गौतम का विवादित बयान, वीडियो वायरल
अखिलेश यादव के बयान पर भड़का आक्रोश: बजरंग दल, वीएचपी और सर्व हिन्दू समाज ने फूंका पुतला, बताया हिंदू विरोधी
मां सोई, बच्चे ने किया जंपिंग अटैक , वीडियो वायरल!
ईदगाह पहुंचे अखिलेश यादव, बैरिकेडिंग पर घेरी योगी सरकार
विशेष राज्य के दर्जे पर मांझी का यू-टर्न, बिहार की राजनीति में गरमाहट!