लखनऊ: ईद-उल-फितर के मौके पर ऐशबाग स्थित ईदगाह में नमाज अदा की गई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा, और मंत्री दानिश आजाद अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
अखिलेश यादव ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा, मैंने कभी इतनी बैरिकेडिंग नहीं देखी। पुलिस ने मुझे यहां आने से रोका। बड़ी मुश्किल से मैं आ सका। किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। ये धमकी है, तानाशाही है कि दूसरे धर्म के लोगों के त्योहार में शामिल न हो सका।
उन्होंने आगे कहा कि आज देश के संविधान को सबसे बड़ा खतरा है। हमारा देश बहुत बड़ा देश है, सदियों से हम लोग मिलकर रहते आ रहे हैं। बीजेपी के लोग सांड और गाय की गिनती नहीं बता पा रहे। बीजेपी लोगों को मुद्दो से भटकाने का कार्य कर रही है। इस सरकार में भ्रष्टाचार और घोटाला है। एक आईएएस अधिकारी इनका फरार है, मैं तो कहूंगा वो अधिकारी सीएम आवास में छुपा है। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि पुलिस ने नमाजियों को सड़क पर बैठने दिया और फिर खुद ही हटाया।
अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वह सही कह रही हैं कि बिहार और बंगाल में बीजेपी झूठा प्रचार कर रही है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आएं। उन्होंने ईद की मिठास का जिक्र करते हुए कहा कि यह मिठास पूरे साल याद रहती है और अगले साल फिर ईद पर सिवई खाने और गले मिलने का इंतजार रहता है।
वहीं, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि ईद भाईचारे का त्यौहार है और लखनऊ के लोग एक साथ मिलकर हर त्यौहार मनाते हैं। उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि मुसलमानों ने हमेशा देश का सर ऊंचा करने का काम किया है और यह दिन मुसलमान भाइयों के साथ पूरे देश के लिए खास है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी ईद पर सभी को मुबारकबाद दी।
*ईदगाह पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कहा पुलिस ने जाने से रोका
— UP Desk (@NiteshSriv007) March 31, 2025
सपा प्रमुख ने कहा- पुलिस ने किसी भी नमाजी को सड़क पर बैठने दिया, खुद ही हटाया pic.twitter.com/y51A4s2c62
वक्फ बिल पर विवाद: दरगाह प्रमुख के समर्थन पर ओवैसी ने उठाए सवाल
अच्छी लगती है नहीं छोडूंगा अब तुझे - मुस्लिम युवकों ने हिन्दू लड़की का प्राइवेट पार्ट छुआ, खौलता तेल डाला!
कठुआ में आतंकियों का पनाहगाह! ग्रामीण ने दी सूचना, लतीफ़ के परिवार ने की मदद
भीड़ से डरा नन्हा हाथी, उत्तराखंड के गांव में मची अफरा-तफरी
पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद, स्वाति मालीवाल बोलीं - ये मरे हुए इंसान को...
सुप्रीम कोर्ट की योगी सरकार को फटकार: प्रयागराज में तोड़े गए मकानों के लिए 10-10 लाख का मुआवजा देने का आदेश
भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट पंबन ब्रिज तैयार, इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना!
ऋषभ पंत को मिली पंजाब किंग्स का मज़ाक उड़ाने की सज़ा, श्रेयस अय्यर ने ऐसे कराया बाहर
विकेट लेकर विलियम्स की नकल! राठी का अनोखा जश्न, गावस्कर नाराज़
नमाज़ के नाम पर सड़क जाम क्यों? योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर नमाज़ पर बैन का समर्थन किया