अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने वक्फ बिल में संशोधन का समर्थन किया है. चिश्ती ने कहा है कि संशोधन ज़रूरी है, लेकिन मस्जिदों या संपत्तियों को छीना नहीं जाएगा.
उनके इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने चिश्ती के बयान पर कटाक्ष किया है.
चिश्ती ने कहा कि बिल पर चर्चा के बाद ही इसे लाया गया है. उन्होंने जेपीसी में भी इस पर चर्चा होने की बात कही. चिश्ती को उम्मीद है कि संशोधन के बाद वक्फ के काम में पारदर्शिता आएगी.
चिश्ती का मानना है कि वक्फ की संपत्ति सुरक्षित होगी, अतिक्रमण हटेगा और वक्फ का किराया बढ़ेगा, जिससे कौम को फायदा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि सहमति और असहमति लोकतंत्र का हिस्सा हैं और बिल का विरोध करने वाले गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
विपक्ष वक्फ बिल को लेकर बीजेपी पर हमलावर है. अखिलेश यादव ने कहा कि वे वक्फ बिल के खिलाफ हैं. उनका आरोप है कि बीजेपी हर जगह हस्तक्षेप करना चाहती है और अपना नियंत्रण चाहती है.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल को असंवैधानिक बताया है. उन्होंने कहा कि यह वक्फ बर्बाद बिल है. ओवैसी ने अजमेर दरगाह के चिश्ती को राजस्थान सरकार का कर्मचारी बताया और सवाल किया कि क्या उन्होंने मुस्लिम महिलाओं और गरीब बच्चों की मदद की.
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि अल्पसंख्यकों को और पीछे धकेला गया तो उनमें अकेलेपन की भावना आएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता का नतीजा देश के सौहार्द को भुगतना पड़ेगा.
वहीं, बिल पर बनी जेपीसी के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि कई मुस्लिम मौलवी इस बिल का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस, ओवैसी और AIAMPLB पर मुसलमानों को वोट बैंक की तरह देखने का आरोप लगाया.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कुछ दल और संगठन लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से बिल को पढ़ने और फिर तर्क देने की अपील की.
वक्फ संशोधन बिल अगस्त 2024 में जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी (JPC) को भेजा गया था. अब यह बिल 2 अप्रैल को लोकसभा के पटल पर रखा जा सकता है.
*#WATCH | Ajmer | On Saugat-e-Modi kits distributed before Eid, Chairman of All India Sufi Sajjadanshin Council and successor of the spiritual head of Ajmer Dargah, Syed Naseruddin Chishty says, We are fortunate that we are living in a country which has Ganga-Jamuni culture.… pic.twitter.com/OEBj3TZHFL
— ANI (@ANI) March 31, 2025
घिबली AI ट्रेंड: प्राइवेसी के लिए खतरा? इंजीनियर की चेतावनी!
वक्फ बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज, मोदी हमारा भाई है के नारे
जानलेवा रफ्तार: स्कूटी सवार तीन बहनों में से एक का सिर धड़ से अलग, CCTV में कैद खौफनाक मंजर
अखिलेश के तंज पर शाह का आशीर्वाद: 25 साल तक अध्यक्ष, बदले में 75 साल का एक्सटेंशन!
न्यूजीलैंड से हार: अब पिच का बहाना भी नहीं, पाकिस्तान टीम ट्रोल!
आईपीएल 2025: धोनी खेलेंगे सिर्फ 6 मैच! फ्लेमिंग का बड़ा खुलासा
हाथरस कोल्ड स्टोरेज: 24 घंटे बाद भी आग धधक रही, दीवारों में आई दरारें
वक्फ बिल: अब सरकारी संपत्ति पर वक्फ का कब्जा नहीं!
वक्फ बिल पर बवाल: इमरान मसूद बोले, मैं रामभक्त, मुझे अयोध्या न्यास में शामिल करो!
वक्फ बिल पर अमित शाह का स्पष्टीकरण: गैर-मुस्लिमों की भागीदारी की अफवाहों का खंडन