कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह कठुआ इलाके में बीते एक सप्ताह में तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए थे। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) संयुक्त रूप से यह ऑपरेशन चला रहे हैं।
सोमवार रात को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। यह ऑपरेशन मंगलवार सुबह भी जारी है। एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है। बताया गया है कि पंजतीर्थी इलाके में आतंकी एक मंदिर के पास छुपे हुए हैं। संभवतः ये आतंकी सफियान में हुए ऑपरेशन के बाद भाग निकले थे। सेना ने इस इलाके में घेरा डाल दिया है।
सेना की राइजिंग स्टार कोर ने एक्स पर पोस्ट कर इस ऑपरेशन की जानकारी दी है। 31 मार्च की रात को संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद गोलीबारी हुई। 1 अप्रैल को सुबह होते ही आतंकियों को खोज कर मारने का ऑपरेशन चालू कर दिया गया था। अभी यह ऑपरेशन जारी है।
जम्मू कठुआ रेंज के DIG शिव कुमार शर्मा ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को दें। उन्होंने कहा कि कठुआ में अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि आखिरी आतंकवादी को मार नहीं गिराया जाता।
द्रब्बड इलाके में रुई गाँव में शंकर लाल के परिवार के एक घर में आतंकियों ने घुसकर बूढ़ी महिला से पानी माँगा। पानी लेने के बाद, वे रसोई में घुस गए और दिन में बनाकर रखी गई रोटियाँ और सब्जी उठा कर ले गए। पीड़ितों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। महिला ने बताया कि तीनों में से एक घायल अवस्था में था। आतंकियों ने परिवार के सदस्यों के बारे में पूछताछ की। महिला ने बताया कि उन्होंने खाना अभी बना नहीं है।
आतंकियों ने पानी पीने और रोटी-सब्जी लेने के बाद रसोई के भीतर ₹500 के 2 नोट भी रखे। महिला ने यह नोट वापस कर दिए और परिवार किसी तरह बचकर थाने पहुँचा। वहां इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ।
वहीं, इस ऑपरेशन के बीच ही सेना और पुलिस ने लतीफ़ नाम के एक शख्स के परिवार के 6 सदस्यों को उठाया है। इन पर 27 मार्च के एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों को मदद करने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने आतंकियों को खाना-पानी और रुकने की जगह दी। पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है, उनमें 4 महिलाएं हैं। लतीफ़ आतंकियों के ओवर ग्राउंड वर्कर का काम कर चुका है और पिछले वर्ष एक आतंकी हमले के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है।
27 मार्च के एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए थे। DIG शर्मा ने बताया कि उन्होंने पुलिसकर्मी तारिक अहमद के परिवार से मुलाकात की, जिन्होंने अपने साथियों के साथ 27 मार्च को कठुआ में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति प्राप्त की थी।
*#OPSAFIYAN II
— Rising Star Corps_IA (@RisingStarCorps) April 1, 2025
Acting on intelligence inputs, multiple surveillance cum ambushes were deployed in general area Panjtirthi, #Kathua by #IndianArmy, @JmuKmrPolice & CRPF. Suspicious movement was observed on the night of 31 March, leading to an exchange of fire. Search & Destroy… pic.twitter.com/3jhovKNFsM
लालू यादव वक्फ पर चाहते थे सख्त कानून, मांझी ने शेयर किया पुराना वीडियो
श्रेयस अय्यर का धमाका! धोनी-गिलक्रिस्ट को पछाड़ा, वार्न की बराबरी कर मचाई सनसनी
न्यूज़ीलैंडी गेंदबाज़ ने मचाया कहर, रिजवान के बाद हारिस रऊफ का हेलमेट तोड़ा!
₹500 के लिए आंटी का ऐसा झूठ, देखकर दंग रह जाएंगे आप!
अखिलेश यादव क्या 25 साल तक रहेंगे सपा अध्यक्ष? अमित शाह ने संसद में कर दी भविष्यवाणी!
जामनगर में जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत, एक घायल
आपके वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा: अमित शाह का स्पष्टीकरण
वक्फ बिल पास होने पर नीतीश का साथ छोड़ दें: प्रशांत किशोर की अपील
लोकसभा में अखिलेश का BJP पर वार, शाह ने दिया करारा जवाब - आप तो 25 साल अध्यक्ष रहेंगे!
तू हिंदू बनेगा, न मुसलमान : वक्फ संशोधन बिल पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी का बयान