जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में गुरुवार को आतंकियों के साथ चल रहा एनकाउंटर आखिरकार खत्म हो गया। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग 2 घंटे तक चले एनकाउंटर में 5 आतंकियों को मार गिराया है।
इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई और आतंकी फरार होने में सफल न हो पाया हो।
रविवार शाम को कठुआ जिले में इन आतंकियों को पहली बार देखा गया था। तभी से सुरक्षा बल इनकी तलाश में जुटे हुए थे।
गुरुवार सुबह अंबा नाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सुरक्षाबलों ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस एनकाउंटर में डीएसपी बॉर्डर कठुआ धीरज सिंह कटोच समेत SOG के 4 जवान घायल हो गए हैं। उन्हें गोली लगी है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कठुआ के राजबाग थाना इलाके के जुथाना में अंबा नाल स्थित है, जहां आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों का एनकाउंटर लगभग 2 घंटे तक चला।
सैन्य सूत्रों के अनुसार, एनकाउंटर साइट पर 5 आतंकियों के शव बरामद हुए हैं। हालांकि, सुरक्षाबलों की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
एनकाउंटर के दौरान घायल हुए चारों पुलिसकर्मियों को एयरलिफ्ट करके जीएमसी कठुआ में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने गोलियां निकाल दी हैं और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। चारों पुलिसकर्मी जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के सदस्य हैं।
कठुआ में आतंकियों के घुसने की सूचना रविवार (23 मार्च) को मिली थी। माना जा रहा है कि आतंकी उज्ज दरिया से सुफैन होकर कठुआ पहुंचे थे।
रविवार को आतंकियों के दिखने पर स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों को सूचना दी थी। इसके बाद हीरानगर सेक्टर में उन्हें घेर लिया गया था।
आतंकियों ने एक बच्ची और उसके पिता को भी बंधक बना लिया था। इसके बाद सुरक्षाबलों के साथ उनका एनकाउंटर शुरू हुआ था, जिसमें अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी फरार हो गए थे। मौके से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और विशेष जूते बरामद किए थे।
रविवार से ही आतंकियों की तलाश जारी थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP नलिन प्रभात भी एके-47 लेकर सुरक्षा बलों के साथ सर्च ऑपरेशन में शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि गुरुवार को एनकाउंटर में मारे गए आतंकी वही हैं जो रविवार से सुरक्षा बलों को चकमा दे रहे थे।
*#WATCH | Security Forces conduct anti-terrorist operation in Jammu & Kashmir s Kathua
— ANI (@ANI) March 27, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/dMKstKk7cH
हार्दिक पंड्या पर जुर्माना: मैच हारे, दिल टूटे, अब मिली सजा!
चेन्नई हारी, पर धोनी ने जीता दिल, बैसाखी पर राहुल द्रविड़ का जाना हाल!
IPL 2025: मैदान पर तकरार, फिर गले! हार्दिक पांड्या और साई किशोर के बीच क्या हुआ?
सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा बोल्ड, खड़ा हुआ नया विवाद!
राजस्थान से हार के बाद गायकवाड़ पर बरसे धोनी, बहस का वीडियो वायरल
महाकुंभ का स्याह सच: संगम पर नदी माफिया का राज, बेबस नाविक!
नागपुर का स्मृति मंदिर: जहाँ मोदी ने टेका माथा, जानिए इतिहास
सिकंदर देखकर निकली जनता ने जो बताया, सुनकर सलमान का दिमाग घूम जाएगा!
रियान पराग का एक हाथ से पलटा मैच, आखिरी ओवर में मास्टरस्ट्रोक से चेन्नई से छीनी जीत
पत्नी ने जूनियर इंजीनियर को वाइपर से पीटा, बोली - मेरठ के सौरभ जैसा हाल कर दूंगी!