दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार आज अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। सोमवार से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है।
केंद्रीय बजट के समय संसद में हलवा सेरेमनी की तर्ज पर दिल्ली विधानसभा में खीर सेरेमनी की नई परंपरा शुरू हुई है। इसके अगले दिन वित्त मंत्री के रूप में रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी।
दिल्ली का बजट ना सिर्फ रेखा गुप्ता के लिए, बल्कि बीजेपी के लिए भी मायने रखता है। दिल्ली में 27 साल के बाद बीजेपी सत्ता में लौटी है और ये उसका पहला बजट होगा।
दिल्ली का हर वर्ग और हर क्षेत्र रेखा गुप्ता के बजट पर नजर टिकाए है। सवाल ये है कि आखिर दिल्ली की सीएम और वित्त मंत्री रेखा गुप्ता बजट में किस-किस का मुंह मीठा करेंगी।
रेखा गुप्ता ने दिल्ली के बजट से पहले संकेत दे दिए हैं कि ये किन लोगों के लिए खास होने वाला है।
रेखा गुप्ता का कहना है कि बजट को दिल्ली का विकास और खीर की मिठास के साथ जोड़ा गया है। दिल्ली के इतिहास में पहली बार खीर सेरेमनी हुई है।
खीर सेरेमनी की दिलचस्प बात यह रही कि बीजेपी सरकार ने हर वर्ग से जुड़े लोगों को इस आयोजन में बुलाया। खीर का भोग प्रभु राम को लगाने के बाद सबसे पहले बजट बनाने और उसमें मदद करने वाले अधिकारियों को मुंह मीठा कराया गया।
बजट सत्र के लिए बुलाई गई दिल्ली विधानसभा से पहले ऑटो चालक, व्यापारी और दुकानदार खीर समारोह में हिस्सा लेने के लिए जुटे। उनका भी मुंह मीठा कराया गया।
रेखा गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम झुग्गी-झोपड़ियों में गई और लोगों से जाना कि बजट में उन्हें क्या चाहिए। उन्होंने छात्रों, युवाओं और कामगारों की जरूरतों पर भी काम किया है।
इस बार का बजट डबल इंजन सरकार का ऐसा स्वरूप होगा, जिसका लाभ सभी लोगों को मिलेगा। दिल्ली मीठे स्वाद को चख पाएगी।
रेखा गुप्ता के बयानों और खीर सेरेमनी में खास मेहमानों को बुलाए जाने के बाद माना जा रहा है कि दिल्ली के बजट में उन्हें तोहफे मिलने वाले हैं।
इन मेहमानों में ऑटो चालक, व्यापारी और दुकानदार भी शामिल थे। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी दिल्ली सरकार बजट में बड़ा तोहफा दे सकती है।
बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने कहा कि व्यापारियों और दुकानदारों समेत समाज के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया। मीठी खीर, मीठा बजट।
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta prepares ceremonial Kheer ahead of the beginning of the inaugural Budget session of this government. pic.twitter.com/U6vN1F5s1p
— ANI (@ANI) March 24, 2025
वायरल वीडियो: साइकिल चालक ने की ऐसी लैंडिंग, पायलट भी हो गए फेल!
फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, अभिनेता मनोज भारतीराजा का 48 वर्ष की आयु में निधन
कसोल पार्टी का नया वीडियो: नशे में गिरी मुस्कान, साहिल बेफिक्र, सौरभ की बेटी को संभाल रही नानी
सोनू निगम: फजीहत और अपमान के बावजूद एक कॉन्सर्ट की कितनी फीस?
पाकिस्तान: खेत में महिला से बलात्कार करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, विरोध करने पर युवक को मारी गोली
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: कौन हैं टॉप 6 फाइनलिस्ट? उषा ताई के एलिमिनेशन से नम हुईं सबकी आंखें
कन्हैया कुमार का बिहार में नई सड़कों और औद्योगीकरण का विरोध: क्या है मामला?
हवा में पानी छोड़ते हुए दौड़ेगी भारत की सबसे लंबी और ताकतवर हाइड्रोजन ट्रेन, जानिए कब होगी लॉन्च?
गुजरात टाइटंस पर भारी पड़ी एक कैच छोड़ने की भूल, 41 रनों की पेनल्टी !
कीवी टीम में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी, IPL खेल रहे सीनियर, वनडे टीम का ऐलान