मेरठ: साहिल और मुस्कान की कसोल पार्टी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने मनोवैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है। वीडियो में दोनों को नशे की हालत में डांस करते देखा जा सकता है।
मंगलवार को प्रसारित वीडियो में मुस्कान इतनी नशे में है कि वह डांस करते-करते जमीन पर गिर जाती है। साहिल उसे उठाता है और फिर दोनों डांस करने लगते हैं। पुलिस ने साहिल और मुस्कान के हिमाचल प्रदेश टूर के सभी साक्ष्य जुटा लिए हैं और उन्हें केस डायरी का हिस्सा बनाया है।
यह पहली बार नहीं है जब मुस्कान और साहिल के वीडियो सामने आए हैं। पहले भी कसोल, मनाली और शिमला के कुछ वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो चुके हैं। इन वीडियो में साहिल के जन्मदिन पर मुस्कान केक काटती हुई नजर आ रही है। एक अन्य वीडियो में दोनों होली के त्योहार पर रंग लगाकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, हत्या करने के बाद भी दोनों को कोई डर नहीं सता रहा था। अगर मुस्कान अपनी मां को सौरभ की हत्या के बारे में नहीं बताती, तो यह मामला कभी सामने नहीं आता।
मुकदमे की केस डायरी तैयार की जा रही है। केस डायरी में सौरभ की प्रेम कहानी से लेकर साहिल की एंट्री को भी दर्शाया गया है। पुलिस का मानना है कि दोनों ने शादी करने के लिए ही सौरभ को रास्ते से हमेशा के लिए हटा दिया था। ताकि सौरभ कभी भी साहिल और मुस्कान के बीच न आ सके। यह कृत्य दोनों ने नशे में धुत होकर किया।
उधर, सौरभ की बेटी पीहू को अपनी मम्मी मुस्कान की याद आने लगी है। नानी कविता रस्तोगी के संग रहने वाली पीहू को नानी ने बताया कि पापा उससे अभी नहीं मिल पाएंगे, वह बहुत दूर जा चुके हैं। मम्मी लंदन चली गई है, पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वह मम्मी के पास लंदन जा सकेगी। पीहू लगातार अपनी मम्मी से मिलने की जिद कर रही है, जिसे नाना और नानी ने समझाकर शांत किया है।
पीहू की दादी रेणू ने अभी तक बच्ची को साथ रखने की जिम्मेदारी नहीं ली है। मुस्कान की मां कविता ने कहा है कि बच्ची को वह सौरभ की निशानी समझकर पालन पोषण करेंगी।
*#हिमाचलप्रदेश के कसोल में साहिल और मुस्कान का होली सेलिब्रेशन में डांस करने का वीडियो वायरल , दोनों नशे में लग रहे है मुस्कान नाचने के दौरान गिर जाती है #HimachalPradesh #Meerut #MeerutCase pic.twitter.com/Eynh7cqlin
— DINESH SHARMA (@medineshsharma) March 25, 2025
ई कानपुर है भईया! पैर टूटा तो अस्पताल बना पार्टी दफ्तर
उंगली पर कट, फिर भी बरसाए छक्के: आशुतोष की दिलेरी का कोच ने खोला राज!
कन्हैया कुमार का बिहार में नई सड़कों और औद्योगीकरण का विरोध: क्या है मामला?
कमरे में बंद कर पत्नी ने बरसाए थप्पड़, पति ने लगाई बचाने की गुहार
भारतीय Su-30MKI से पाकिस्तानी वायुसेना में हलचल, विशेष ट्रेनिंग का खुलासा
गुंडागर्दी से सरकार बदलना चाहते हैं लालू यादव: सम्राट चौधरी
पाकिस्तान: खेत में महिला से बलात्कार करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, विरोध करने पर युवक को मारी गोली
आधी रात की स्त्री : घूंघट में रहस्यमयी महिला ने बजाई घरों की घंटी, दहशत में ग्वालियर!
नागपुर हिंसा: कुछ आरोपी बाहरी, सिंघल ने बताया सच, बुलडोजर कार्रवाई पर दलवई नाराज़
मार डाला मुझे... पत्नी ने कमरे में बंद कर पीटा, वीडियो वायरल!