पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार मामला उनके किसी राजनीतिक फैसले का नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो का है.
यह वीडियो पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुए सेपक टकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह का है. समारोह के दौरान राष्ट्रगान बज रहा था, और आरोप है कि उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने साथ खड़े एक अधिकारी से बातचीत कर रहे थे.
वीडियो में उन्हें हंसते और इशारे करते हुए भी देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और इसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.
विपक्ष ने इस घटना को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बिहार के लोगों के लिए शर्म की बात है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक है.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे असंवेदनशील आचरण बता रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक ड्रामा करार दे रहे हैं.
उद्घाटन समारोह 20 जनवरी को आयोजित किया गया था और इसमें 20 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. वीडियो में दिख रहा है कि जब राष्ट्रगान शुरू हुआ, तो नीतीश कुमार पहले लोगों का अभिवादन करते हैं, फिर अपने बगल में खड़े अधिकारी से बातचीत करने लगते हैं. एक अधिकारी उन्हें चुप रहने का इशारा भी करता है, लेकिन वे बात करते रहते हैं.
बिहार की राजनीति में यह वीडियो एक बड़ा मुद्दा बन गया है. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत कई विपक्षी नेताओं ने नीतीश कुमार की आलोचना की है. हालांकि, जेडीयू की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
अब यह देखना होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस विवाद पर क्या सफाई देते हैं, या यह मामला समय के साथ ठंडा पड़ जाएगा.
*कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2025
युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है।
कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!
PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश… pic.twitter.com/rFDXcGxRdV
दिल्ली: मंत्री प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, PWD इंजीनियर सस्पेंड, बोले- अधिकारियों की निकालेंगे चर्बी!
AAP में बड़ा फेरबदल: सिसोदिया को पंजाब, राय को गुजरात, भारद्वाज बने दिल्ली अध्यक्ष
पाकिस्तान की जीत के बाद क्या सलमान आगा ने साधा बाबर-रिजवान पर निशाना?
पति से झगड़ा, पत्नी चढ़ी बिजली के टॉवर पर, चार घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
निमंत्रण तो रिश्तों पर निर्भर करता है ना: पाक हाई कमीशन की इफ्तार पार्टी पर विदेश मंत्रालय का दो टूक जवाब
कब तक निभाएं भाईचारा? नागपुर हिंसा में मुस्लिम भीड़ ने तोड़ी हिंदू की दुकान, फूट-फूट कर रोया पीड़ित
IPL 2025 से पहले क्रिकेट प्रेमियों को झटका, दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी का संन्यास!
राष्ट्रगान के दौरान हंसते रहे, बात करते रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष ने साधा निशाना
विमान में साथ नहीं ले जा सकी, महिला ने एयरपोर्ट पर ही कुत्ते को डुबाकर मार डाला
15 लाख पर जेल, 15 करोड़ पर घर वापसी! इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों की काम ठप करने की धमकी