बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना में एक खेल कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के दौरान हंसते और बात करते हुए कैमरे में कैद होने के बाद विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.
उनके पूर्व डिप्टी तेजस्वी यादव ने उन पर राज्य और राष्ट्र का अपमान करने का आरोप लगाया है.
पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज सेपकटकरा विश्व कप के उद्घाटन के अवसर पर, नीतीश कुमार आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार से हंसते और बात करते हुए कैमरे में कैद हुए, जो मंच पर उनके ठीक बगल में खड़े थे.
उन्हें अधिकारी के कंधे पर हाथ रखते और उसका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते देखा गया. एक समय पर, मुस्कुराते हुए, उन्होंने दर्शकों में से किसी को नमस्कार करते हुए अपने हाथ जोड़े. दीपक कुमार को मुख्यमंत्री की आस्तीन खींचते हुए देखा गया ताकि वे स्थिर रहें.
इससे पहले, जब राष्ट्रगान की घोषणा की गई तो कुमार मंच से चले गए और प्रतिभागियों से हाथ मिलाने चले गए.
राष्ट्रगान का वीडियो वायरल होते ही विपक्ष ने सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ सी ला दी है.
तेजस्वी यादव ने कहा, कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी. युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है. कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का! PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है. चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है. बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए.
लालू प्रसाद यादव ने कहा, राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?
जीतन राम मांझी ने उनके पक्ष में कहा, बिहार सहित देश का अपमान करने वाले लोग बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर सवाल उठा रहें हैं. वैसे लोगों को मैं बता दूँ कि लालू जी एंड कंपनी ने हमारे बिहार राज्य के नाम को गाली बना दिया था पर नीतीश कुमार जी ही हैं जिन्होंने बिहार को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाया. एक तरफ़ जहाँ लालू जी के शासनकाल को याद कर बिहार के लोग थर्रा जातें हैं वहीं दूसरी तरफ़ नीतीश कुमार जी कल भी बिहार के चहेते थें, आज भी हैं और आगे भी रहेंगें. नीतीश कुमार बिहार के सम्मान हैं.
*कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2025
युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है।
कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!
PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश… pic.twitter.com/rFDXcGxRdV
बीजापुर मुठभेड़: 18 नक्सलियों की शिनाख्त, 53 लाख का इनाम, शहीद जवान को अंतिम विदाई
राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार का अजीब व्यवहार, बिहार की राजनीति में भूचाल!
प्राइवेट पार्ट को छूना रेप की कोशिश नहीं? कोर्ट की टिप्पणी पर भड़की महिला सांसद!
पेशावर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान भीषण धमाका, 5 की मौत
बिल्कुल रोहित शर्मा! 6 साल की पाकिस्तानी बच्ची का पुल शॉट हुआ वायरल
बेगूसराय का मक्का अनुसंधान केंद्र बिहार में ही रहेगा, कर्नाटक नहीं जा रहा: सदन में शिवराज सिंह चौहान का स्पष्टीकरण
जस्टिस यशवंत वर्मा मामले पर अफवाहों का बाजार गर्म: सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया स्पष्टीकरण
BSNL का धमाका! Jio-Airtel की उड़ी नींद, 54 दिन तक डेटा और कॉलिंग सब फ्री!
हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट: कितना है अंतर, किससे बचने की ज्यादा ज़रूरत?
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा: बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी!