चंडीगढ़, 20 मार्च 2025: चंडीगढ़ पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल समेत कई नेताओं को मोहाली में हिरासत में ले लिया। ये गिरफ्तारियां तब हुईं जब ये नेता चंडीगढ़ में केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक से लौट रहे थे।
इसके साथ ही, देर रात पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बने किसानों के टेंट और बैरिकेडिंग पर बुलडोजर चलवाकर पूरी तरह से बॉर्डर को खाली करा दिया। बीते 13 महीनों से किसान इन सीमाओं पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके चलते ये इलाके बंद कर दिए गए थे।
हरियाणा पुलिस भी किसानों की आवाजाही को रोकने के लिए लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड्स को हटा रही है, जहां किसान विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे थे। स्थिति को संभालने के लिए शंभू और खनौरी बॉर्डर पर लगभग 3,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। पटियाला रेंज के डीआईजी मंदीप सिंह संधू के नेतृत्व में एंबुलेंस, बसें और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात थीं।
किसानों ने इस पुलिस कार्रवाई और सरकार के रवैये का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने पंजाब की आप सरकार पर विश्वासघात का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि सरकार ने बातचीत का वादा करके और भूख हड़ताल खत्म करने का आग्रह करके उन्हें गुमराह किया, लेकिन बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया और प्रदर्शन स्थल खाली करा दिया गया।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रदर्शनकारियों को सीमाओं से हटाने की पुलिसिया कार्रवाई को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि शंभू और खनौरी राजमार्ग पंजाब की जीवन रेखा हैं, जिनके बंद होने से उद्योग और व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने किसानों को अपना विरोध प्रदर्शन दिल्ली ले जाने का सुझाव भी दिया।
*#WATCH | Visuals from the Haryana—Punjab Shambhu Border, where Haryana Police is removing concrete barricades erected to restrict farmers movement further from where they were sitting in a protest over various demands.
— ANI (@ANI) March 20, 2025
Yesterday, late in the evening, Punjab police removed the… pic.twitter.com/hkqyUodLEO
आखिर नीतीश को ये क्या हुआ? राष्ट्रगान में हंसी, पहले भी किए अटपटे इशारे
तलाक के बाद छलके युजवेंद्र चहल के आंसू, मास्क में छिपाई मायूसी
27 साल बाद सत्ता में आई भाजपा पर मंदिर तोड़ने का आरोप! बुलडोजर कार्रवाई से भड़के लोग
राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश की बातचीत, RJD ने साधा निशाना
दिल्ली: 40 साल पुराने मंदिर ध्वस्त होने से बचे, मुख्यमंत्री के आदेश पर रुकी कार्रवाई
राम नवमी पर हिंसा की धमकी: मौलाना का विवादित बयान वायरल
सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड: जेल में बेचैन मुस्कान, पछतावे में कटी रात!
नक्सली मुठभेड़: कांग्रेस ने समर्थन दिया, पर उद्योगपतियों के लिए लाल कालीन पर सवाल उठाए
मोटापे से छुटकारा! भारत में लॉन्च हुई दवा, घटेगा 21 KG तक वजन
51 मुस्लिमों ने जलाया नागपुर! FIR में एक भी हिन्दू नहीं, मुसलमानों के घर पर कोई हमला नहीं