मेरठ में पति सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी मुस्कान की जेल में पहली रात बेचैनी और पछतावे में बीती. उसे बुधवार को अदालत में पेशी के बाद प्रेमी साहिल के साथ न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेजा गया था.
जेल सूत्रों के अनुसार, मुस्कान पूरी रात सो नहीं पाई और सुबह का नाश्ता भी नहीं किया. उसने जेल अधिकारियों से कहा कि उसे अपने किए पर पछतावा है.
मुस्कान को जेल में महिलाओं की बैरक में रखा गया, जबकि साहिल को पुरुष बैरक में. साहिल से अलग किए जाने पर उसके चेहरे पर तनाव साफ दिखा. जेल नियमों के अनुसार दोनों को अलग रखा गया. रातभर वह बैरक में करवटें बदलती रही, कभी टहलती तो कभी उठकर बैठ जाती.
बुधवार को पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर वकीलों की भीड़ ने मुस्कान और साहिल की पिटाई कर दी थी. साहिल के बाल खींचे गए और उसके कपड़े फाड़ दिए गए. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों को भीड़ से बचाया, जिससे मुस्कान की दहशत और बढ़ गई.
पेशी के दौरान मीडिया ने मुस्कान से पूछा कि उसकी मांग में भरा सिंदूर किसके नाम का है, तो उसने पहले घूरा, फिर नजरें झुका लीं और कोई जवाब नहीं दिया.
यह दिल दहला देने वाला हत्याकांड 4 मार्च की रात ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया. पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत लंदन में काम करता था और महीने में एक बार भारत आता था.
मुस्कान के साहिल शुक्ला से प्रेम संबंध थे. दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रची. 4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ को खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसने साहिल को घर बुलाया. दोनों ने मिलकर पहले चाकू से सौरभ के सीने पर वार किया, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.
शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने सौरभ के हाथ काट दिए और अगले दिन बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीद लाए. शव को ड्रम में डालकर सीमेंट और रेत से भर दिया और उसे कमरे में रख दिया. हत्या के बाद दोनों आरोपी शिमला घूमने चले गए.
17 मार्च की रात जब वे वापस लौटे, तब तक पुलिस जांच में तेजी ला चुकी थी. सौरभ के भाई बबलू ने 18 मार्च को पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई 5 मार्च से लापता है और उसे शक है कि उसकी हत्या मुस्कान और साहिल ने की है. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने ड्रम से शव बरामद किया और हत्या में इस्तेमाल चाकू व उस्तरा भी जब्त कर लिया.
एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि यह हत्याकांड प्रेम संबंधों की वजह से हुआ. मुस्कान और साहिल ने सौरभ को अपनी राह का कांटा समझकर उसकी हत्या की साजिश रची. दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह घटना रिश्तों की बर्बादी और प्रेम के नाम पर अपराध की एक खौफनाक मिसाल बन गई है.
*आंगन में रखी पोटली में सिमटे सौरभ 9 साल बाद घर लौटे है. सौरभ की लाश की छाती पर मां सिर पीट रही है
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 19, 2025
कोस रही है उस वक्त को जब #मेरठ के सौरभ को मुस्कान से इश्क हुआ था. बेटे के लिए सब कुछ बर्दाश्त किया. उस बहू को भी जो हमेशा लड़ती-झगड़ती थी. उसी बहू ने सौरभ को मांस के कुछ टुकड़ों… pic.twitter.com/EOVAzEsHtn
AAP में बड़ा फेरबदल: सिसोदिया को पंजाब, भारद्वाज को दिल्ली की कमान!
51 मुस्लिमों ने जलाया नागपुर! FIR में एक भी हिन्दू नहीं, मुसलमानों के घर पर कोई हमला नहीं
ट्रंप का बड़ा फैसला: संघीय शिक्षा विभाग बंद करने का आदेश, यूक्रेन से खनिज समझौता!
अरे गजब! क्या ये स्पाइडर मैन है? इस खिलाड़ी के कैच ने सचिन को भी चौंका दिया
आखिर नीतीश को ये क्या हुआ? राष्ट्रगान में हंसी, पहले भी किए अटपटे इशारे
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर का तूफान, मात्र 39 गेंदों में नाबाद 110 रन!
भयंकर चेतावनी: मौलाना का दावा, 2-4 साल में मोदी नहीं रहेंगे, भारत में सिर्फ इस्लाम रहेगा!
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का 22 वर्षीय विदेशी सितारा, 39 गेंदों पर 110 रन, चौकों से ज़्यादा छक्कों से मचाएगा धमाल!
मेरठ: मुस्कान के खूंखार इरादे भांप नहीं पाया सौरभ, आखिरी डांस का वीडियो वायरल
आईपीएल 2025 में बड़ा बदलाव! गेंदबाजों को मिलेगी स्विंग, बीसीसीआई का चौंकाने वाला फैसला