सुलतानपुर में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में, मंत्री निषाद को विवादित बयान देते हुए सुना जा सकता है।
वीडियो में मंत्री निषाद कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ऐसे यहां तक नहीं पहुंचा हूं, सात दारोगा का हाथ पैर तोड़वाकर उन्हें गड्ढे में फेंकवाकर यहां पहुंचा हूं। यह वीडियो सुलतानपुर जनपद के मदारडीह गांव में मंगलवार को आयोजित संविधान अधिकार यात्रा के दौरान का बताया जा रहा है।
सुलतानपुर में लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हाथी, साइकिल और पंजा वाले अब भाजपा में मलाई काट रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को किनारे करने की बात कही, साथ ही ये भी आशंका जताई कि ये लोग कल फिर उसी दल में चले जाएंगे।
उन्होंने नागपुर दंगे के लिए औरंगजेब को आदर्श मानने वालों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने सपा मुखिया से सवाल किया कि उनके लिए औरंगजेब आदर्श हैं या भगवान कृष्ण? उन्होंने कहा कि औरंगजेब की मानसिकता वाले लोग ही सपा को समाप्त पार्टी की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने खुद को निषादराज का आदर्श मानने वाला बताया।
संभल में नेजा मेले पर रोक लगाए जाने का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि क्रूरता का जश्न नहीं मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले से लोग आदर्श सीखते हैं।
संविधानिक अधिकार रथ यात्रा के दौरान मदारडीह गांव पहुंचने पर मंत्री निषाद ने कहा कि अगर कोई बहन-बेटियों की इज्जत पर अंगुली उठाता है या अनुसूचित जाति के लोगों को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके उनका अपमान करने का प्रयास करता है तो वह जेल जाएगा। औरंगजेब के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें यहां तकलीफ है, वे वीजा लेकर पाकिस्तान जा सकते हैं।
*सात दारोगा का हाथ - पैर तोड़वा कर यहां तक पहुंचा
— UP Desk (@NiteshSriv007) March 19, 2025
मत्स्य मंत्री डा. संजय निषाद के विवादित बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया में हो रहा प्रसारित pic.twitter.com/uavEqLHsAI
हिमाचल की बसों पर भिंडरावाला के फोटो से बवाल, CM ने दिया जवाब
औरंगजेब जिंदाबाद के नारों से गूंजा नागपुर, थाने में उमड़ी भीड़, पुलिस ने किया शांत
चार छतरियों से लटके कैप्सूल में सुनीता विलियम्स की रोमांचक वापसी!
बेंगलुरु का एरियल व्यू देख चिंता में डूबे लोग, बोले- अब भी वक्त है रोक दो, वरना सब खत्म हो जाएगा
डॉल्फ़िन ने किया सुनीता विलियम्स का स्वागत! अंतरिक्ष से लौटीं तो समुद्र में खुशी से झूम उठीं
सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी: समुद्र में कैप्सूल उतरते ही डॉल्फिनों ने किया स्वागत!
ट्रंप की प्रेस सेक्रेट्री का करारा जवाब वायरल: स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर फ्रांस को किया चुप!
सात दरोगाओं के हाथ-पैर तोड़कर यहां तक पहुंचा हूं: योगी के मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान
कब्र या मुर्दे से छेड़छाड़? औरंगजेब पर नीतीश की पार्टी के बयान से बीजेपी की बढ़ी टेंशन
7 दारोगा का हाथ-पैर तोड़वाकर यहां पहुंचा हूं : मंत्री संजय निषाद के विवादित बयान से मचा हड़कंप