लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का एक विवादित बयान सामने आया है। यह बयान पुलिस को लेकर दिया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुलतानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान संजय निषाद ने कहा कि वे यहां तक ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सात दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर और उन्हें गड्ढे में फेंकवाकर यह मुकाम हासिल किया है।
यह मामला तब सामने आया जब बीते शुक्रवार को होली के मौके पर सुल्तानपुर के शाहपुर गांव में एक दलित और निषाद परिवार के बीच खूनी झड़प हुई। किसी बात को लेकर शुरू हुआ विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया, जिसमें एक 65 वर्षीय दलित महिला की मौत हो गई।
मृतक महिला के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में ग्राम प्रधान भी शामिल हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय निषाद ने चेतावनी दी कि निषाद समाज के लोगों को इस मामले में गलत तरीके से फंसाया जा रहा है, और वे निर्दोष हैं। उन्होंने सीओ समेत पुलिस अधिकारियों से कहा कि उन्हें छोड़ दिया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
इसी दौरान उन्होंने मंच से यह विवादित बयान दिया कि उन्होंने सात दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाए हैं। इस बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
*7 दरोगा का हाथ-पैर तोड़कर यहां तक पहुंचा हूं...योगी के मंत्री निषाद का बड़ा कबूलनामा, ऐसे मिला है पद. #SanjayNishad #ViralVideo #Sultanpur #UPPolitics #UttarPradesh #InKhabar #LatestNews pic.twitter.com/5egyR70sKG
— InKhabar (@Inkhabar) March 19, 2025
आखिर कैसे पीएम मोदी के जिक्र से बदली इस जर्मन लड़की की जिंदगी?
समंदर में लैंडिंग करते ही डॉल्फिन ने किया सुनीता विलियम्स का स्वागत!
9 महीने बाद पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स, स्ट्रेचर पर ले जाया गया, डॉल्फ़िन ने किया स्वागत!
सुनीता विलियम्स की वापसी पर ट्रंप का पहला बयान: वादा निभाया गया!
सूर्या संभालेंगे कमान, हार्दिक-बुमराह बाहर, पहले मैच में ऐसी होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
त्रि-भाषा फॉर्मूला: किसी राज्य पर कोई भाषा नहीं थोपी जाएगी!
पति से झगड़ा, महिला चढ़ी बिजली के टावर पर, जांबाज पुलिस ने बचाई जान
7 दारोगा का हाथ-पैर तोड़वाकर यहां पहुंचा हूं : मंत्री संजय निषाद के विवादित बयान से मचा हड़कंप
शेर भी डरता है! नन्हे राजा ने जगाया पिता को, वायरल हुआ वीडियो
औरंगजेब अप्रासंगिक, हिंदू हिंसा नहीं करता: आरएसएस और वीएचपी का बड़ा बयान