नागपुर में मंगलवार की सुबह सामान्य नहीं थी। सोमवार रात हुई हिंसा के निशान हर तरफ दिखाई दे रहे हैं। दर्जनों गाड़ियां जली हुई हैं, ईंट-पत्थर बिखरे पड़े हैं, और घर-दुकानें जलकर राख हो चुकी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दंगाइयों ने तलवारों से घरों के दरवाजे तोड़े और 8-10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
महाल इलाके से शुरू हुआ विवाद, जो औरंगजेब की कब्र को लेकर था, रात होते-होते हिंसक घटना में बदल गया। दंगाइयों ने घरों और दुकानों को आग लगा दी, लगभग 40 गाड़ियों को फूंक दिया, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, और पुलिस पर पत्थर बरसाए। इस घटना में 12 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, हिंसा तब शुरू हुई जब बजरंग दल के सदस्य छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे थे। अफवाह फैली कि प्रदर्शनकारियों ने धार्मिक ग्रंथ जला दिया है, जिससे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया।
पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए गश्त तेज की और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुला लिया, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
बजरंग दल ने धार्मिक ग्रंथ जलाने के आरोपों को खंडन किया और कहा कि उन्होंने सिर्फ औरंगजेब का पुतला जलाया था। वहीं मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि हिंदूवादी संगठनों ने धार्मिक ग्रंथ को जला दिया। पुलिस का कहना है कि यह महज अफवाह थी।
औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दिन में विरोध-प्रदर्शन शुरू किया था। विहिप के क्षेत्रीय सचिव ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे छत्रपति संभाजीनगर तक मार्च करेंगे और कब्र को हटाकर समुद्र में फेंक देंगे।
हिंसा में तीन पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने महाल क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान 50 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शांति बनाए रखने की अपील की है और लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने और पुलिस के साथ सहयोग करने को कहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की है। कांग्रेस ने इस हिंसा को राज्य के गृह विभाग की विफलता बताया है।
*#WATCH | Maharashtra: Morning visuals from the Mahal area of Nagpur, where a clash took place last night following a dispute between two groups. pic.twitter.com/U83N4nNULx
— ANI (@ANI) March 18, 2025
जब काशी विश्वनाथ जाती हूं तो..., फुरफुरा शरीफ में ममता का पलटवार
गुजरात में भारत-पाक सीमा पर अदानी प्रोजेक्ट: क्या राष्ट्रीय सुरक्षा से हुआ समझौता?
सुनीता विलियम्स को लाने के लिए स्पेसएक्स का अद्भुत मिलन! एलन मस्क ने शेयर किया ISS से जुड़ने का शानदार वीडियो
स्वागत सुनीता! अंतरिक्ष में 9 महीने बिताने के बाद धरती पर वापसी
10 मैच और 960 रन: क्या इस प्रदर्शन पर 24 साल के युवा खिलाड़ी को मिलेगा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका?
सेना अधिकारी पर बेसबॉल बैट से हमला, वीडियो आया सामने; पंजाब में 12 पुलिसकर्मी निलंबित
तेलंगाना में ओबीसी के लिए 42% आरक्षण: कांग्रेस ने निभाया चुनावी वादा
नागपुर में औरंगजेब विवाद से बवाल: तोड़फोड़, पथराव, मारपीट और आगजनी!
नागपुर हिंसा: मुसलमानों पर आगजनी की तैयारी का आरोप, चुनिंदा हिंदुओं के घर और गाड़ियाँ जलाईं!
ढाल गाड़ा तो देशद्रोही कहलाओगे : संभल में एएसपी श्रीशचंद्र के बयान से मचा बवाल