नेपाल के एक स्कूल के वार्षिक समारोह में एक छात्र का भाषण इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। छात्र ने अपने भाषण में देश के विकास और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया, जिसके बाद लोग उसकी तुलना हिटलर से करने लगे।
होली बेल स्कूल के छात्र अभिस्कार राउत का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है। राउत ने अपने भाषण में नेपाल के भविष्य, विकास और आत्मनिर्भरता की बात की। उसके ओजस्वी वाणी और आत्मविश्वास ने लोगों को हैरान कर दिया।
राउत ने अपनी स्पीच में नेपाल के प्राकृतिक संसाधनों, संस्कृति और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। उसने कहा कि नेपाल को अपने संसाधनों पर भरोसा करना चाहिए और देश के विकास के लिए खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। राउत ने सरकार और जनता दोनों से देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए एकजुट होने की अपील की।
दो मिनट उन्नीस सेकंड के इस वीडियो में अभिस्कार का अंदाज देखकर कई यूजर्स को हिटलर की याद आ गई। इतिहास के सबसे बड़े तानाशाहों में से एक एडोल्फ हिटलर की भाषण देने की शैली भी कुछ ऐसी ही थी। कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह छात्र बिल्कुल हिटलर की तरह स्पीच दे रहा है।
अभिस्कार ने अपने भाषण में खुद को होली बेल स्कूल का हेड बॉय बताया और नेपाल की स्थिति, इतिहास और गौरव पर प्रकाश डाला। उसने कहा कि, मैं यहां एक नए नेपाल के निर्माण का सपना लेकर खड़ा हूं, मेरे अंदर जुनून की आग जल रही है, लेकिन मेरा दिल भरा है, क्योंकि यह सपना दूर होता दिख रहा है। उन्होंने नेपाल की राजनीति और आर्थिक हालात पर भी चर्चा करते हुए कहा कि देश बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की बेड़ियों में जकड़ा हुआ है।
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने छात्र की भाषण शैली को हिटलर की याद दिलाने वाला बताया है, वहीं कुछ ने इसे चार्ली चैपलिन की फिल्म ‘द ग्रेट डिक्टेटर’ से प्रेरित बताया है। कई लोगों ने अभिस्कार को भविष्य का नेता भी बताया है।
This Nepali student s speech is killing me😭 pic.twitter.com/kLZMVGUrXs
— BawaQadra333 (@rajput_mangral) March 13, 2025
न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को रौंदा, टी20 सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का साउथ फिल्म में धमाका, पहला लुक हुआ जारी!
यमन में हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी कहर, हवाई हमलों में 19 की मौत
वायरल वीडियो: कौवे का अनोखा जुगाड़, हैंगर जमा करने का रहस्य!
रॉबिन्सन का अद्भुत कैच: फिलिप्स की याद ताजा!
तेजप्रताप यादव पर सिपाही को सस्पेंड करने की धमकी देकर नचाने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद फिर शर्मसार पाकिस्तान, न्यूजीलैंड में बनाया सबसे घटिया रिकॉर्ड
IPL 2025 से पहले ईशान का धमाका, प्रैक्टिस मैच में गेंदबाजों की धुनाई!
मौत को सामने से आते देखा! वायरल वीडियो उड़ा देगा आपके होश
पश्चिम बंगाल: बेगमपुर स्टेशन पर खुलेआम अश्लील हरकत, रेलवे की जांच जारी