वडोदरा में हाल ही में हुए सड़क हादसे के आरोपी रक्षित चौरसिया को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि 20 वर्षीय रक्षित को एक महीने पहले भी पुलिस स्टेशन ले जाया गया था।
दरअसल, फतेहगंज स्थित एक अपार्टमेंट में रक्षित और उसके दोस्तों ने पार्टी के दौरान हंगामा किया था। इससे परेशान होकर एक वकील ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें सयाजीगंज पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
वकील का आरोप था कि रक्षित और उसके दोस्तों ने शोर मचाने के साथ-साथ उन्हें धमकाया और बदतमीजी भी की। पुलिस स्टेशन में लिखित माफी मांगने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।
रक्षित चौरसिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है। उसका परिवार वडोदरा में नल का व्यवसाय करता है। वह वर्तमान में लॉ का छात्र है और वडोदरा में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहता है। लिंक्डिन प्रोफाइल के अनुसार, रक्षित महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा का छात्र है, जहां उसने 2021 में पांच वर्षीय कोर्स में दाखिला लिया था।
13 मार्च को वडोदरा में आम्रपाली कॉम्पेक्स के पास रक्षित ने अपनी कार से एक स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इस दर्दनाक घटना में एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया है कि कार चालक शराब के नशे में था, हालांकि रक्षित ने इन आरोपों से इनकार किया है। उसने कहा कि सड़क पर एक गड्ढा होने के कारण उसकी कार आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई।
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कार की रफ्तार काफी तेज दिखाई दे रही है। हादसे के बाद रक्षित कार से उतरा और हंगामा करने लगा। वीडियो में उसके साथ मौजूद एक व्यक्ति यह कहता हुआ भी सुनाई दे रहा है कि तीन लोगों को टक्कर मारने के बाद भी क्यों हल्ला कर रहा है?
होली से ठीक पहले हेमाली पटेल (37 वर्ष) नामक महिला की मौत से उनके परिवार में मातम पसर गया है। वह अपनी बेटी के साथ स्कूटर पर रंग खरीदने जा रही थीं, तभी रक्षित की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हेमाली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद रक्षित ने दो अन्य दोपहिया वाहनों को भी टक्कर मारी, जिससे पांच और लोग घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
*#WATCH | Gujarat | Vadodara police bring the accused of the Vadodara accident, Rakshit Ravish Chaurasia, to the spot for the crime scene recreation
— ANI (@ANI) March 15, 2025
One woman died, and seven others were injured after an overspeeding four-wheeler rammed into a two-wheeler yesterday early morning pic.twitter.com/XJYj8P3dpN
कांग्रेस मतलब इमरजेंसी का DNA : रेवंत रेड्डी की कपड़े उतारकर घुमाने की धमकी पर भड़की बीजेपी
भारत की विदेश नीति अब ज्यादा मजबूत और सक्रिय: सेना प्रमुख का बड़ा बयान
देखो वो आ गया! लाफ्टर शेफ्स 2 में करण कुंद्रा की ग्रैंड एंट्री, भारती सिंह हुईं भावुक
खई के पान बनारस वाला पर महिला पुलिसकर्मी के ठुमके, सोशल मीडिया पर वायरल
जब उपवास में US पहुंचे पीएम मोदी, ओबामा ने डिनर पर क्या कहा?
25 साल की दोस्ती का अंत: साथी की मौत से टूटा हाथी, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला वीडियो
उनको ठुमका देखना है तो कहीं और जाएं: शाहनवाज हुसैन का तेजप्रताप पर पलटवार
काइल जैमीसन का कहर! पाकिस्तानी बल्लेबाजों को किया धराशायी
बेगमपुर स्टेशन पर शर्मनाक हरकत: महिलाओं को देखकर अश्लील हरकत, वीडियो वायरल!
दीवानगी! सचिन के नाम से गूंजा स्टेडियम, खचाखच भरे मैदान में खेला गया फाइनल