मुरादाबाद में होली के मौके पर एक युवक ने गोली चला दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. यह घटना गले मिलने से मना करने पर हुई, जिससे गुस्साए युवक ने फायरिंग कर दी.
गोली लगने से एक बिजली कर्मी और भाजपा के बूथ अध्यक्ष जख्मी हो गए हैं. बिजली कर्मी की जांघ में और भाजपा नेता के सिर में चोट आई है. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हमलावर की तलाश शुरू कर दी है. इस हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कटघर थाना क्षेत्र के वीर शाह हजारी में होली खेलने के बाद अक्षय गुप्ता नामक युवक को मोहल्ले के कुछ लड़कों ने घर से बुलाया. तभी मोहल्ले का अभिषेक नामक युवक तमंचा लेकर पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. गोली अक्षय की जांघ में लगी.
कहा जा रहा है कि अभिषेक, भाजपा के बूथ अध्यक्ष संजय कुमार आर्य से होली मिलने आया था. संजय ने उसे गले लगाने से मना कर दिया था. इस बात से नाराज होकर अभिषेक घर गया और तमंचा लेकर वापस आकर फायरिंग करने लगा.
अक्षय को गोली लगने के बाद संजय ने उसे रोकने की कोशिश की तो अभिषेक ने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, अभिषेक दोनों को घायल करने के बाद तमंचा लहराते हुए वहां से भाग गया.
थाना कटघर प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की. घायल को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अक्षय को घर से बुलाया गया था और वे आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात पर विवाद हुआ और अक्षय पर गोली चला दी गई.
पीड़ित अक्षय का कहना है कि उसे नहीं पता कि उस पर क्यों गोली चलाई गई. उसका किसी से कोई विवाद नहीं है और न ही कोई पुरानी रंजिश है. उसने बताया कि मोहल्ले के कुछ लड़कों ने उसे बुलाया था और वे बातचीत कर रहे थे. डॉक्टरों के मुताबिक, अक्षय की हालत खतरे से बाहर है.
संजय ने बताया कि अभिषेक शराब के नशे में था और लोगों से बदतमीजी कर रहा था. इसलिए उसने उसे गले लगाने से मना कर दिया और घर जाने के लिए कहा. इसी बात पर वह घर से तमंचा लेकर आया और फायरिंग शुरू कर दी. जब उसने विरोध किया तो अभिषेक ने उसके सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया.
दोपहर करीब 3:30 बजे हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. गोली लगने से अक्षय के परिवार में कोहराम मच गया. उसकी मां और बहनें रो रही हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि हमलावरों की तलाश जारी है और अक्षय की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा.
*होली पर गले मिलने से किया इनकार तो भाजपा नेता के दोस्त को मारी गोली, भाजपा नेता को भी पीटा, आरोपी फरार, घटना का वीडियो हुआ वायरल।
— Ubaidur Rehman عبید الرحمن (@Ubaidur_r) March 14, 2025
मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके की घटना। #moradabad #Holi pic.twitter.com/XQW1UNLDtZ
क्रिकेट सितारों पर चढ़ा होली का रंग, पंत और पूरन रंगों में डूबे!
मल्टीबैगर स्टॉक: मार्केट गुरु ने बताया, अभी खरीदें VA Tech का शेयर!
राजधानी में होली पर सुरक्षा चाक-चौबंद, मस्जिदों में शांतिपूर्ण नमाज़ अदा
क्या ये तीन खिलाड़ी IPL 2025 में RCB को दिलाएंगे पहली ट्रॉफी?
कुत्ते की वफ़ादारी ने जीता दिल, वीडियो AI जनरेटेड होने पर भी इमोशनल हुए लोग
होली के रंग में भंग? जुम्मे की नमाज़ के लिए संभल में ब्रेक का एलान!
पैसों के लालच में देश से गद्दारी: ISI के लिए जासूसी करने वाला फैक्ट्री कर्मचारी गिरफ्तार
द डिप्लोमैट : जॉन अब्राहम की फिल्म को दर्शकों ने सराहा, इंटरनेट पर मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया
होली के रंग में रंगे पुलिसकर्मी, थाने में ऐ मेरी कॉलेज की लड़कियों पर जमकर नाचे!
विभाजनकारी ताकतें राम मंदिर की विरोधी: गोरखपुर में नरसिंह शोभायात्रा में CM योगी का उद्घोष