शाहजहांपुर में लाट साहब पर बरसे जूते-चप्पल, भैंसा गाड़ी पर निकला जुलूस!
News Image

शाहजहांपुर में ऐतिहासिक लाट साहब का जुलूस पारंपरिक ढंग से निकाला गया, जिसमें लोगों ने जमकर जूते-चप्पल बरसाए। चौक कोतवाली के अंदर से लाट साहब अपनी सवारी पर बैठकर बाहर आए, जहाँ मौजूद भीड़ ने उन्हें घेर लिया और जूते, चप्पल और झाड़ू से पीटना शुरू कर दिया।

यह जुलूस कोतवाली चौक से शुरू होकर कच्चा कटरा, मलखाना मोड, घंटाघर, सदर आदि क्षेत्रों से गुजरा। रास्ते में, घरों की छतों पर खड़े लोगों ने भी लाट साहब का जूतों से स्वागत किया। जुलूस में शामिल लोग लाट साहब को पीटते हुए चल रहे थे।

प्रशासन ने इस जुलूस के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए थे। 10 सीओ, 50 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 1000 कांस्टेबल, एक कंपनी आरएएफ और एक कंपनी पीएसी को तैनात किया गया था। पुलिस प्रशासन ने होली पर लाट साहब के जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से निकालने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।

शहर में आठ समेत जिले में कुल 24 लाट साहब के जुलूस निकाले गए। शहर में बड़े लाट साहब के जुलूस के रूट को तीन और छोटे लाट साहब के जुलूस को भी तीन जोन में बांटा गया था। शहर में 221 समेत जिले में 2855 स्थलों पर होलिका दहन किया गया।

अति संवेदनशील इलाकों में विशेष सावधानी बरती गई। अधिकारियों ने बताया कि थाना आरसी मिशन से रोजा क्षेत्र तक निकलने वाला छोटे लाट साहब का जुलूस अति संवेदनशील था। इसके रूट को चार जोन और नौ सेक्टर व 11 उप सेक्टर में बांटा गया।

बड़े लाट साहब के जुलूस रूट को तीन जोन, आठ सेक्टर और 13 उपसेक्टर में बांटा गया था। शहर में छोटे और बड़े लाट साहब के जुलूस के अलावा मोहल्ला हाथीथान, बहादुरगंज सब्जी मंडी, बिजलीपुरा, खिरनीबाग, बाबूजई कॉलोनी, अब्दुल्लागंज से भी जुलूस निकाले गए।

जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले 67 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई थी और 20 धार्मिक स्थलों को ढक दिया गया था। छोटे लाट साहब के जुलूस में 29 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गयी और 10 धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढक दिया गया था।

जुलूस की निगरानी के लिए छह ड्रोन कैमरे और 20 वीडियो कैमरामैन छतों आदि पर रिकॉर्डिंग के लिए लगाए गए थे। 150 सीसीटीवी कैमरों से भी जुलूस की निगरानी की गई। नगर निगम ने होलिका दहन स्थल के आसपास लाइट की व्यवस्था की थी।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

उत्तर भारत की महिलाओं पर मंत्री का विवादित बयान, मचा हड़कंप!

Story 1

46 साल बाद संभल में होली का जुलूस: रंगों में डूबा शहर, सुरक्षा में मुस्तैद प्रशासन

Story 1

काला चश्मा पहने योगी ने मचाई होली पर धूम, क्या मोदी भी पहचान पाएंगे?

Story 1

सारी लड़कियों को ऐसा ही लगता है... धोनी-साक्षी में कौन ज्यादा लकी? ऋषभ पंत का वायरल जवाब!

Story 1

शाहजहांपुर में लाट साहब पर बरसे जूते-चप्पल, भैंसा गाड़ी पर निकला जुलूस!

Story 1

होली पर हादसा: मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस ट्रक से टकराई, इंजन में लगी आग!

Story 1

अमेरिकी एयरलाइंस के विमान में लगी आग! सभी यात्री सुरक्षित

Story 1

WPL 2025 का फाइनल: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस खिताबी मुकाबले में

Story 1

ऊंट के मुंह में जीरा: मगरमच्छ को नंगे हाथों से खाना खिलाना पड़ा महंगा?

Story 1

डेनवर एयरपोर्ट पर 172 यात्रियों से भरा विमान दुर्घटनाग्रस्त, मची अफरा-तफरी