दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने से तनाव का माहौल है। इस घटना के विरोध में गाजीपुर के लोगों ने सोमवार को अक्षरधाम-गाजियाबाद रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने दिल्ली पुलिस को चेतावनी दी है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस और प्रशासन चाहते तो अब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाता। उनका कहना है कि रोहिंग्या से आए मुसलमान पैसे देकर यहां बस गए हैं और अवैध कारोबार चला रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो हिंसा और खून-खराबा होगा और सड़कें जाम रहेंगी।
जानकारी के अनुसार, गाजीपुर गांव में रात करीब 2 बजे रोहित नामक एक हिन्दू युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रोहित इलाके में नशे के धंधों का विरोध कर रहा था, जिससे नाराज होकर यामीन और तारिक ने उस पर गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रोहित गाजीपुर का रहने वाला था और अपने मामा के साथ रहता था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी विनीत कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घायल है, जब वे अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसे गोली लगी है। शुरुआती जांच में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
*#WATCH | Delhi: Family members of a murder victim hold protest on the Akshardham-Ghaziabad road. They are demanding the arrest of the accused.
— ANI (@ANI) March 10, 2025
Vineet Kumar, Additional DCP-I, East District said, We received information that a man is injured. When we went to the hospital, we… pic.twitter.com/VvwbE3DT33
चचा ने समझाया संगत का असर: मिनटों में बदले विचार!
ऊंट के मुंह में जीरा: शख्स ने नंगे हाथों से मगरमच्छ को खिलाया खाना, देख कांप उठे लोग
इटावा में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़: 50 हजार की रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार!
लखीमपुर खीरी: दिनदहाड़े युवक की हत्या, अखिलेश ने योगी सरकार से मांगा जवाब
संन्यास की अफवाहों पर रवींद्र जडेजा का करारा जवाब!
रोहित शर्मा का अनोखा जश्न: विकेट उखाड़ा, धड़ाम से गाड़ा, जय शाह भी हुए शामिल!
पुलिस बुलाई, अंडे फोड़े, चटनी लगाई, फिर भी 38 घंटे तक अटल! क्या है ये माजरा?
दिल तो बच्चा है जी! भारत ने 12 साल बाद जीता चैंपियंस ट्रॉफी, गावस्कर खुशी से कूदे
सुसाइड केस में वायरल वीडियो ने खोला राज, पत्नी और बेटियों ने की थी बेरहमी से पिटाई!
औरंगजेब की कब्र नहीं हटनी चाहिए... मनोज मुंतशिर के तर्क पर सनातनी-मुसलमान भिड़े