ऑस्ट्रेलियाई यूट्यूबर नॉर्मे ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वो 38 घंटे तक बिना हिले-डुले खड़े रहे. यह कारनामा इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.
नॉर्मे की इस उपलब्धि के बावजूद, लोगों ने उन्हें परेशान किया. यहां तक कि पुलिस को भी बुला लिया गया.
इससे पहले, अगस्त 2024 में नॉर्मे ने सबसे लंबी अवधि तक बिना सोये जागने का रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया था. वह 264 घंटे तक जागे रहे, जो पिछले रिकॉर्ड से बहुत ज्यादा था. हालांकि, उनकी स्ट्रीम को यूट्यूब ने बंद कर दिया क्योंकि दर्शक उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे. वो गिर गए थे और उन्हें मतिभ्रम हो रहा था.
इस साल नॉर्मे ने एक नया रिकॉर्ड बनाने का फैसला किया. उन्होंने 38 घंटे तक लगातार खड़े रहकर इनएक्टिविटी का रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास किया. उन्होंने इस प्रयास को लाइव स्ट्रीम किया. वो सड़क किनारे खड़े रहे, जबकि लोग उन्हें तंग कर रहे थे और उनका मजाक उड़ा रहे थे.
लाइव स्ट्रीम के दौरान, नॉर्मे का एक मिनट का टाइम-लैप्स वीडियो वायरल हुआ. इसमें वो 30 घंटे तक सड़क के किनारे खड़े दिखते हैं. इस दौरान लोग उनके पास आते हैं और उनसे मजाक करते हैं. कुछ लोग उनके चेहरे पर चटनी लगाते हैं, कुछ उनके सिर पर अंडे फोड़ते हैं और मूंछें भी बना देते हैं. एक व्यक्ति ने उनके सिर पर MAGA हैट पहनाई, जबकि एक महिला ने उनके गाल पर किस किया. एक आदमी ने उनके कपड़ों पर पेंट भी स्प्रे किया. लेकिन नॉर्मे इस दौरान भी बिना हिले-डुले खड़े रहे और रिकॉर्ड तोड़ दिया.
नॉर्मे का यह वीडियो 8 मार्च को शेयर किया गया था और इस पर 15 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 38 घंटे बाद इस यूट्यूबर ने सबसे लंबी समय तक खड़ा रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया, जबकि लोग उसे तंग कर रहे थे और पुलिस को भी बुलाया गया. नॉर्मे ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, मुझे इतना गुस्सा आया जब उन्होंने मुझे MAGA हैट पहनाई और इससे भी ज्यादा गुस्सा तब आया जब पुलिस ने उसे ले लिया.
सोशल मीडिया पर कई लोग नॉर्मे के इस रिकॉर्ड से हैरान हैं. वो यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या वो वीडियो के दौरान कभी हिले या उनका बाथरूम ब्रेक कैसे हुआ. एक यूजर ने पूछा, 38 घंटे? क्या उन्हें बाथरूम नहीं जाना पड़ा? वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, क्या उन्होंने 38 घंटे तक पेशाब या पॉटी नहीं किया?
कुछ लोगों ने नॉर्मे के इस प्रयास को सिर्फ लोकप्रियता पाने का तरीका माना है. उन्होंने कहा, किसी को इसकी चिंता क्यों होनी चाहिए? वो खुद चाहता है कि उसे व्यूज और लाइक्स मिले. उसे जो करना है, वो करे. अगले कदम में शायद वो 50 घंटे तक कुर्सी पर बैठने का प्रयास करेगा और कुछ लोग इसे देखेंगे और कुछ चिंतित होंगे.
After 38 hours, this YouTuber just beat to beat the world record for longest time standing still. Despite people tagging him and police being called. pic.twitter.com/j7Qc7vXbV3
— internet hall of fame (@InternetH0F) March 8, 2025
चार बीवियां, फिर भी दिल नहीं भरा? पांचवीं शादी की ख्वाहिश सुन मौलाना ने जोड़े हाथ!
MP वायरल वीडियो: दरिंदगी! बेटा रोकता रहा, मां-बेटियों ने मिलकर पिता को डंडे से पीटा; पुलिस जांच में जुटी
गौरव खन्ना बने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर!
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान: बहिष्कार, हाइब्रिड मॉडल और फिर फाइनल में फजीहत! पूरे टूर्नामेंट में रोता रहा पाकिस्तान
शराब के नशे में धुत्त शख्स से डरा हाथी! हरिद्वार में वायरल हुआ वीडियो
महाराष्ट्र में मटन खरीदने से पहले देखना होगा मल्हार सर्टिफिकेट !
रोहित शर्मा: पासपोर्ट और फोन के बाद, अब चैंपियंस ट्रॉफी भूल आए!
पुलिस बुलाई, अंडे फोड़े, चटनी लगाई, फिर भी 38 घंटे तक अटल! क्या है ये माजरा?
मुझे मत छुओ मैडम! नशे में धुत महिला ने कैब ड्राइवर से की बदसलूकी, वीडियो वायरल
फाल्गुनी एकादशी पर 125 किलो चांदी के रथ पर खाटू नरेश देंगे दर्शन