मध्य प्रदेश के मुरैना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर अपने पति को बेरहमी से डंडे से पीटा.
फिलहाल, आदमी की मौत हो चुकी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी मौत पिटाई से हुई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है. पुलिस घटना की गहन जांच में जुट गई है.
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके.
यह एमपी वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसे देखकर लोग इसे घोर कलयुग बता रहे हैं. वीडियो में महिला और उसकी बेटियां आदमी को पीटती हुई दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटा अपने पिता को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह असहाय है.
वीडियो में आदमी के हाथ-पैर मां और बेटियां पकड़े हुए हैं, जबकि एक लड़की उसे बुरी तरह से पीट रही है. एक छोटा लड़का अपनी बहन को ऐसा करने से रोकने की कोशिश करता है, लेकिन उसे धमकाकर चुप करा दिया जाता है. कमरे में आदमी दर्द से चीख रहा है.
इस घटना पर मध्य प्रदेश पुलिस ने बयान दिया है कि आदमी की मौत हो चुकी है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित की मौत पिटाई से हुई है या कोई अन्य कारण है, इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा. मामले की जांच जारी है.
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह वीडियो कब का है. यह वीडियो 9 मार्च को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
*MP से आय़ा रूह कंपा देने वाला वीडियो, बेटियों ने मां के साथ मिलकर पिता को बेरहमी से पीटा ! MP Tak #Crime pic.twitter.com/kciqVmEPo3
— MP Tak (@MPTakOfficial) March 9, 2025
मौत को छूकर ज़िंदा लौटा! ट्रेन के नीचे से सुरक्षित निकला नशे में धुत शख्स
बागेश्वर बाबा ने बिहार में बांधा मुरेठा, भक्तों की उमड़ी भीड़!
सरकार उस पर शौचालय बनवा दे : औरंगजेब की कब्र पर मनोज मुंतशिर का विवादित बयान
भांग पीकर आते हैं विधानसभा में, क्या उनकी मां-बहन बिना कपड़ों के रहती थीं? - नीतीश पर राबड़ी देवी का करारा प्रहार
रूस जाएंगे ट्रंप, यूक्रेन युद्ध रोकने की कोशिश!
पहले गुस्सा, फिर आंसू: हॉस्टल जाने की बात सुनकर बहन को गले लगाकर रो पड़ा भाई!
चुपचाप खड़ी अनुष्का, रोहित ने लगाया गले, हार्दिक ने भी मनाया साथ!
गौरव खन्ना बने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर!
यूपी में होली पर बरसेंगे बदरा , मौसम विभाग का अलर्ट!
जाफर एक्सप्रेस हाईजैक: 100 बंधक, रेलवे ट्रैक उड़ाया, BLA ने ली जिम्मेदारी