8 year ago
सरकार ने शनिवार कहा कि स्वर्ण मौद्रीकरण योजना के तहत उसे घरों और मंदिरों में बेकार रखा 900 किलो सोना प्राप्त हुआ है और उसे उम्मीद है कि भविष्य में यह मात्रा और बढ़ेगी। स्वर्ण मौद्रीकरण योजना पहले रफ्तार नहीं पकड़ पा रही थी अब इसे और सुविधायुक्त बना दिया गया है। गौरतलब है कि बीते 5 नवंबर को पेश स्वर्ण मौद्रीकरण योजना के तहत जमाकर्ताओं को सालाना 2.50% की दर से ब्याज दिया जाएगा जो बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज से कम है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए