8 year ago
पीएम मोदी द्वारा विकलांग समुदाय को दिए नए नाम दिव्यांग पर समुदाय ने विरोध जताते हुए पी एम को चिठ्ठी लिख इस नाम को आधिकारिक प्रयोग में न लाने की गुजारिश की है। समुदाय के अनुसार इस नाम मात्र से उनका समाज में अपमान और उनसे भेदभाव की स्थिति कम नहीं हो जाएगी।अतः सरकार को विकलांग को समाज में व्याप्त उन भ्रांतियों के खिलाफ काम करना चाहिए जिनके चलते विकलांग समाज देश के आर्थिक, राजनीतिक मुद्दों में भाग नहीं ले पता ।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए