8 year ago
शुक्रवार को बॉलीवुड की दो फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हूईं। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ और सेक्स कॉमेडी `क्या कूल हैं हम 3`। मुकाबले में सेक्स कॉमेडी `क्या कूल हैं हम 3` अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म `एयरलिफ्ट` पर भारी पड गई। रिपोर्ट के मुताबिक मार्निंग शो में `एयरलिफ्ट` के मुकाबले `क्या कूल हैं हम 3` को ज्यादा दर्शक मिले। यह मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होगा।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए