8 year ago
खतरनाक आतंकी संगठन ISIS ने सीरिया और इराक में अपनी पकड़ बनाने के बाद अब स्पेन में भी अपने शासन की मंशा जाहिर करते हुए अपने नए वीडियो के जरिये कहा है कि वह अपनी जमीन वापस लेगा। गौरतलब है की स्पेन में 711 में मुस्लिम शासन की नींव पड़ी थी जिसका 1492 तक अंत हो गया था। इससे पूर्व अपनी 2020 योजना के तहत एक नक्शा जारी कर ISIS ने यूरोप ,अफ्रीका और एशिया तक अपना शासन बढ़ाने का दावा किया था। उन जगहों में कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा भी आता है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए