8 year ago
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छह शहरों के 12 जगहों पर कार्रवाई करके आज आठ और संदिग्धों को देशभर से गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी कल गिरफ्तार किए गए पांच संदिग्धों से पूछताछ के बाद की गई। देशभर में सर्च ऑपरेशन चलाया है ताकि देश में बड़े आतंकी घटनाओं को रोका जा सके।सूत्रों के मुताबिक, सभी संदिग्धों ने जनूद-उल-खलीफा-ए-हिंद नामक संगठन बना रखा था, जिसकी विचारधारा एकदम आईएस जैसी है इस संगठन का मुखिया मुदाब्बिर शेख जेल में गिरफ्सतार है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए