8 year ago
अगले साल दिल्ली में मैडम तुसाद का वैक्स म्यूजियम खुलने वाला है जिसमें सीएम केजरीवाल का वैक्स स्टैच्यू देखने को मिलेगा। अगर केजरीवाल ने म्यूजियम द्वारा भेजा निमंत्रण स्वीकार कर लिया तो वो पहले ऐसे भारतीय सीएम होंगे जिनका पुतला मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में लगाया जाएगा। यदि केजरीवाल का पुतला बनता है तो उसे दिल्ली के ही मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में रखा जाएगा। जहां दिल्ली आने वाले टूरिस्ट्स केजरीवाल की भी प्रतिमा देख सकेंगे।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए