8 year ago
कलर्स चैनल के सबसे लोकप्रिय शो `बिग बॉस 9` का खिताब प्रिंस नरूला ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने शनिवार को अपने तीन प्रतिद्वंद्वियों ऋषभ सिन्हा, मंदना करीमी और रोशेल राव को हराकर बिग बॉस सीजन-9 के विजेता का खिताब पाया, ऋषभ रनर अप रहे। प्रिंस को इनाम के तौर पर 35 लाख रूपए और ट्राफी मिले। प्रिंस को शुरू से ही इस सीजन के विजेता का एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था और उनके प्रशंसकों की संख्या अधिक थी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए