9 year ago
वैश्विक मंदी से प्रभावित कारोबार में डाॅलर के समक्ष रूपए में आज सात पैसे की और गिरावट दर्ज की गयी है, यह 68.02 रूपएन प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो रुपए का 29 माह का निम्नतम स्तर है। शेयर बाजार में मंदी के चलते आयातकों और बैंकों की डॉलर की मांग बढने से रूपए पर दबाव बढ गया है। अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड के मुकाबले रूपए में गिरावट आई जबकि यूरो के मुकाबले इसमें स्थिरता रही और जापानी येन के मुकाबले इसमें तेजी आई।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए





























