9 year ago
सन 2000 में अपने से उम्र में 6 साल बड़ी अधुना के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले मशहूर अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर ने अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला किया है।कहा जा रहा है कि 3 साल के प्रेम संबंधों के बाद शादी कर 15 साल तक खुशहाल शादीशुदा जीवन व्यतीत करने वाली ये जोड़ी कुछ महीनों से अलग-अलग जीवन यापन कर रही थी।फरहान पहली बार अधुना से फिल्म `दिल चाहता है` के सेट पर मिले थे।फिल्म में अधुना बतौर हेयर स्टाइलिस्ट काम कर रही थीं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए