9 year ago
दुनिया भर में आर्थिक मंदी का साया मंडरा रहा है।एशियाई बाजारों के कोहराम के आगे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती तेजी को तोडते हुए अंत में 99.83 अंक गिरकर 23962.21 पर बंद हुआ। इससे एक बार फिर वैश्विक मंदी की आशंका बनी हई है। इसके अलावा पावर, तेल एवं गैस, धातु, पूंजीगत वस्तुएं, यूटिलिटीज, दूरसंचार, इंडस्ट्रियल्स, हेल्थकेयर, पीएसयू, सीडीजीएंडएस और ऑटो समूह भी 1.86 फीसदी तक टूटे।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए