9 year ago
सोलर पावर की कीमत और कम कर दी गई है। राजस्थान में फिनलैंड की कंपनी भाडला सोलर पार्क में 420 मेगावाट सोलर पावर जनरेट करेगी ने रिवर्स बिडिंग में 4.34 रुपए प्रति यूनिट का बोली लगाकर बिडिंग जीत ली है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सोलर पार्क के लिए बधाई दी। फिनलैंड की कंपनी फोरटम फिनसूर्या ने सबसे कम रेट कोट किया था। इससे पहले आंध्रप्रदेश ने 4.63 रुपए प्रति यूनिट के रेट से बिड जीती थी
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए