9 year ago
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा उत्तराखंड में रूड़की से गिरफ्तार आई.एस. के चार कथित आतंकवादियों को पूछताछ के लिए 15 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है जिसका मक्सद पूरे साजिश का पता लगाना है। पुलिस ने मुताबिक ये संदिग्ध आंतकी दिल्ली के अलावा हरिद्वारा में हो रहे अर्धकुंभ मेले में आतंकी हमला करने की साजिश में थे। चार कथित आतंकवादी अखलाक उर्र-रहमान, मोहम्मद ओसामा, मोहम्मद आजिद शाह और मेहरोज को गिरफ्तार किया था।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए