9 year ago
नववर्ष से शुरू हुए आॅड-ईवन फाॅर्मूले को लेकर 15 दिनों तक आॅड-ईवन फार्मूे को सफल बनाने हेतु सरकार ने 20 करोड़ रूपए से भी अधिक का खर्च किया है जिसमें सबसे ज़्यादा खर्च पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाने हेतु हुआ है। लोगों ने अपने व्हीकल नहीं चलाए तो उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट की आवश्यकता पड़ी तो सबसे ज्याद रकम किराए की बसों में खर्च हुई। और नागरिक सुरक्षा के लिए स्वयवक जो लोगों को सहयोग के लिए प्रोत्साहित करते थे पर 3.5 करोड खर्च हुए।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए